सोनम कपूर का नाम ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। हालांकि सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ड्रेसिंग सेंस के कारण ट्रोल हो गए। रिस्पेशन पार्टी में आनंद और सोनम का रॉयल लुक दिखा। सोनम कपूर ने मेहंदी कलर की ड्रिजाइनर ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं आनंद आहूजा ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए। आनंद ने शेरवानी के साथ ही स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोनम-आनंद की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन शादी वाले दिन 8 मई यानी की बीते मंगलवार को हुआ था।

शादी की बाद लोगों को सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज का इंतजार था। सोनम और आनंद की तस्वीरें जैसे की सोशल मीडिया पर सामने आई, लोगों ने आनंद को शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनने के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने आनंद के ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल उठाए। तस्वीरों को न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज?? क्या मजाक है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, जूते देखो। विवेक नाम के ट्विटर अकाउंट यूजर ने लिखा, किसी उसके जूतों पर ध्यान दिया? भाईसाहब दौड़ना नहीं है। वहीं एक यूजर लिखता है, जूतियां सालियों ने छिपा ली हैं, इसलिए शूज पहनकर आ गया है। ओनली तुषार नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, मुझे शर्म आ रही है देखने में यह चमन शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनकर आ गया है। वहीं एक यूजर ने लिखा, जूते तो अच्छे ले लेता।

सोनम-आनंद आहूजा की शादी के कार्यक्रम का आयोजन मौसी कविता सिंह के आलीशान घर हैरिटेज हवेली में किया गया था। वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन शादी वाले दिन ही मुंबई के फाइव स्टार होटल द लाली में किया गया था। रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे। सोनम-आनंद की पार्टी में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, गौरी खान, आयुष्मान खुराना,कैटरीना कैफ, वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शत्रुघ्न सिंहा समेत अन्य कई सितारे नजर आए। सोनम की पार्टी में पिता अनिल कपूर ने भी जमकर डांस किया।

sonam kapoor, sonam kapoor marriage, sonam kapoor wedding, sonam kapoor marriage pics, sonam kapoor wedding pics, anand ahuja, Sonam Kapoor and Anand Ahuja, Sonam Kapoor and Anand Ahuja Wedding, Sonam Kapoor and Anand Ahuja Marriage
https://www.jansatta.com/entertainment/