बॉलीवुड की ‘खूबसूरत’ अदाकारा सोनम कपूर हो गई हैं बीमार। जी हां, सोनम कपूर की तबियत अचानक तब खराब हुई जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थी। तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोनम कपूर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल साइट ट्विटर के जरिए दी। सोनम ने ट्विटर पर लिखा: ‘मुझे बुरा लगता है बीमार होना’।

सूत्रों की मानें तो सोनम कपूर की तबियत उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रेम रत्‍न धन पायो’ फिल्‍म के शूट के दौरान हुई थीं।

Prem Ratan Dhan Payo, Sonam Kapoor, Shoot, twitter, hospital, bollywood
सोनम कपूर की तबियत खराब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रेम रत्‍न धन पायो’ फिल्‍म के शूट के दौरान हुई थीं

 

अभी सोनम कपूर की तबियत ठीक है और वह फिल्म की शूटिंग में जुट चुकी हैं।