बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू के इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कपूर (29) को पिछले हफ्ते मुंबई के एक निजी अस्पतल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्विटर पर वापस घर जाने के बारे में लिखा ।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘डिस्चार्ज्ड, होम स्वीट होम,’’


गुजरात के राजकोट में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘‘प्रेम रतन धन पायो’’ की शूटिंग करने के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री को स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाया गया था।

इसके बाद अभिनेत्री को 28 फरवरी को मुंबई ले जाया गया था और इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।