बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा को लेकर काफी वक्त से खबर चल रही है कि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं। इसके बाद अब खबर है कि सोनम और आनंद दोनों की शादी की तारीख तय हो चुकी है। सोनम और आनंद डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 और 12 मई को सोनम और आनंद की शादी के फंक्शन रखे गए हैं। यह दो दिन की सेरमनी जिनेवा में होगी। सोनम और आनंद की फैमिलीज चाहती थीं कि उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हो। परिवार ने इसके लिए उदयपुर और जयपुर का नाम भी दोनों को सुझाया। लेकिन सोनम और आनंद ने जिनेवा में शादी करने का फैसला लिया। इसी के साथ ही आनंद और सोनम की शादी की तैयारियां जोरों पर है।
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और आनंद की शादी 11 मई को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होगी। इस दौरान दो दिन का कार्यक्रम रखा गया है। सोर्स के मुताबिक, ‘शादी की तारीख और जगह तय हो चुके हैं। हर चीज की बुकिंग की जा चुकी है। सोनम के पिता अनिल कपूर पर्सनली अपने मेहमानों को फोन पर इनवाइट कर रहे हैं। शादी से पहले संगीत और मेहंदी की रस्म की जाएगी। शादी पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ की जाएगी।’
सोनम और आनंद की फैमिली ने शादी के लिए डेस्टिनेशन का सुझाव दिया था जिसमें उन्होंने जयपुर और उदयपुर को सलेक्ट किया था। लेकिन सोनम और आनंद ने शादी करने के लिए स्विट्जरलैंड को चुना है। बता दें, सोनम हाल ही में जिनेवा में ही थीं। अपने एक ब्रांड कमिटमेंट की वजह से उन्होंने वहां कुछ वक्त बिताया। इसके चलते उन्होंने ये शहर काफी पसंद आया। इसके बाद सोनम ने इस शहर को डेस्टिनेशन के तौर पर शादी करने के लिए चुना।
