सोनम कपूर की 8 मई को मुंबई में शादी है। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की मेहंदी रस्म की गई। वहीं अब 7 तारीख को सोनम की संगीत सेरमनी रखी गई है। सोनम की शादी और बिदाई का समय करीब है। ऐसे में उनकी एक दोस्त सोनम की शादी से बेहद खुश हैं। इसके चलते उन्होंने सोनम के लिए सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला एक मैसेज लिखा है।
नीना गुप्ता की बेटी और सोनम की बेस्टीज में से एक डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोनम के लिए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है जो काफी इमोशनल है। मसाबा लिखती हैं- ‘कल तुम्हारी शादी हो जाएगी। मैं सिर्फ कहना चाहती हूं कि 18 सालों से मैं तुम्हें जानती हूं। तुम एक कंपेशनिट वुमन हो। तुम दूसरों के लिए हर हालत में खड़ी होती हो। तुम हमेशा सब पर प्यार बरसाती हो।’
मसाबा आगे लिखती हैं-‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी साल 2009 को भूल पाऊंगी। मैंने अपना लेबल शुरू किया और तुमने करीब 7 बजे मुझे फोन किया और कहा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, जब तुम्हें मेरे सपोर्ट की जरूरत हो। मैं आ जाऊंगी। जबकि हमने कई सालों से बात भी नहीं की थी।’ 29 साल की डिजाइनर मसाबा कहती हैं, ‘बॉलीवुड में लोग बलते हैं। लेकिन आइशा स्टार ने वह चुनाजो वह बनना चाहती थीं। तुम अपनी जमीन को पकड़े रहो और अच्छा काम करती रहो।’

मसाबा आगे कहती हैं- सोनम अपने लॉन्ग टाइम बेस्टी से शादी करने जा रही हैं, शुक्रिया मेरे लिए लकी चार्म बनने के लिए। अपनी दयालुता मुझे दिखाने के लिए शुक्रिया। तुम एक दयालू, खूबसूरत और इमोशनल महिला हो।

