एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम लोग करण जौहर पर निशाना साधते नजर आते हैं। कई लोगों को लगता है कि वह पक्षपात करते हैं। अब मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा का भी इसी तरह का बयान सामने आया है। सोनम बाजवा जल्द ही पंजाबी फिल्म Godday Godday Chaa में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स को लेकर कहा है कि उनका बड़े फिल्ममेकर्स से सीधा संपर्क है, जिसके कारण उन्हें आसानी से काम मिल जाता है।

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में सोनम से पूछा गया कि एक चीज जो आप इन कम उम्र की अभिनेत्रियों से चुरा सकते हैं? इस सवाल पर सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम लिया गया।

इसपर सोनम ने फटाक से कहा,”कुछ भी नहीं।” लेकिन उन्होंने आगे कहा,”वे करण जौहर के घर जाकर बात कर सकते हैं और ऑडिशन के लिए जा सकते हैं। अगर मुझे वह सब करने को मिलता है, तो हां… “

सोनम ने हाल ही में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत स्ट्रीट डांसर 3डी के दौरान अपने गाने को एडिट करते हुए छोड़े जाने के बारे में बात की थी। उन्होंने सिद्धार्थ कनन से कहा,”मुझे बहुत बुरा लगा। सबसे पहले, मैं कभी गाना नहीं करना चाहती थी। लेकिन टीम को इतना ऊपर देखा गया था। रेमो ऐसे ही सीनियर आर्टिस्ट, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर हैं।”

“वरुण धवन को भी सब प्यार करते हैं। मेरे मन में दो विचार थे, मुझे गाना करना चाहिए या मुझे गाना नहीं करना चाहिए। लेकिन उन लोगों ने मुझे अप्रोच किया तो मैंने इसे करने का निर्णय लिया। और जब गीत फिल्म के फाइनल एडिट में नहीं आया, तो मैं बहुत निराश हो गई थी।”

सोनम ने साझा किया कि जब उनके गाने को हटा दिया गया तो वह काफी दुखी थीं और उन्होंने कहा,”इंडस्ट्री आपको किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में लेबल करने के लिए तत्पर है जो केवल गाने करता है। मैंने ऐसी बातें सुनी हैं। मुझे काफी दुख हुआ लेकिन आप कर भी क्या सकते हो? हो सकता है कि फिल्म से अन्य गाने भी हटाये गए हों। फिल्म निर्माता हमेशा अपनी फिल्म को बेस्ट बनाने के बारे में सोचता है। और ऐसा सोचना सही है। मैं किसी को दोष नहीं देती, लेकिन मुझे अपने लिए बुरा लगा।”