टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। ये सीरियल करीब 12 साल पहले यानी 2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। शो के सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया और अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। आज हम इसी सीरियल में अक्षरा यानी की हिना खान की सास और नैतिक यानी करण मेहरा की मां गायत्री का किरदार निभाने वाली सोनाली वर्मा की बात करने जा रहे हैं। सोनाली वर्मा ने इस सीरियल में एक सास का किरदार निभाया था, जो हमेशा सिर पर पल्लू लिए नजर आती थीं, लेकिन वो अपनी असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं।
गायत्री सिंघानिया यानी सोनाली वर्मा के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई फोटोज को देखकर आप ये अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ये वही सास हैं, जो दिखने में सीधी-साधी लगती हैं। सोनाली की इन फोटोज को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। इंस्टाग्राम पर सोनाली वर्मा की इन फोटोज से साफ नजर आता है कि वो रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत: सोनाली वर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री में अक्षरा की सास गायत्री सिंघानिया के नाम से मशहूर हैं। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने पढाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की तरफ कदम बढ़ाया और कई शोज के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। बाद में सोनाली ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से टीवी जगत में कदम रखा और अपने पहले शो से ही उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल कर ली। आज उन्हें अपनी अदाकारी की वजह से हर घर में पहचाना जाता है।
कई बड़े सिरियल्स मे आ चुकी हैं नजर: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करने के बाद उनके पास कई सीरियल्स के ऑफर आने लगे। उन्हें कुमकुम भाग्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दीया और बाती हम और नागिन जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में देखा गया है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में सचिन सचदेवा से शादी की है, जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं। आज वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं।