Sonali Bendre Talk About Cancer: सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौट आई हैं। अपने वतन वापस आने के बाद सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी के बारे में काफी कुछ बताया है। हाल ही में सोनाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान सोनाली ने बताया कि बीमारी की जानकारी होने पर उन्हें ऐसा लग रहा था, जैसे कि वह ट्रेन के नीचे आ गई हैं। सोनाली के साथ इस शो में उनकी बेस्ट फ्रेंड्स सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय भी पहुंची थीं।
सोनाली ने कैंसर पर बोलते हुए कहा, ”जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो ऐसा लगा कि किसी ट्रेन के नीचे आ गई हूं। मैंने सभी चीजों के बारे में सोचा और सभी चीजों को स्वीकार भी किया। उस वक्त मैं ऐसा सोच रही थी कि मैं यह अपनी लाइफ में आखिरी बार रो रही हूं।” सोनाली ने आगे कहा, ”मेरे दोस्त (सुजैन और गायत्री) इस मुश्किल घड़ी में मेरी ताकत बने रहे। मैंने अपने दोस्तों से कहा कि लड़कियों अब आसमान में उड़ते हैं।” इस दौरान सोनाली कई बार इमोशनल होते हुए भी नजर आईं।
वहीं कुछ दिन पहले भी सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की थी। सोनाली ने कहा था, मुझे पता चला कि मेरे परिवार के कुछ लोगों को भी कैंसर था। काश मैं इसके बारे में पहले जानती। मुझे नहीं लगता कि ऐसा मेरे साथ होगा। मेरा मानना है कि यदि यह प्रचलित था तो मुझे क्यों नहीं बताया गया। सोनाली ने आगे कहा था, ”मुझसे कई लोगों ने कहा कि आपको बीमारी कैसे हो सकती है, आपकी दिनचर्या काफी सधी हुई है। जब मैंने इसके बारे में बहुत सी कहानियां सुनीं तो पता लगा कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है।” बता दें कि सोनाली बेंद्रे को जुलाई 2018 में कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद इलाज के लिए न्यूयॉर्क चलीं गईं थीं। इलाज के बाद एक्ट्रेस दिसंबर में भारत लौटीं हैं।