सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। उनके फैंस की आज भी लंबी कतार है, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो अपने करियर में कोई मुकाम हासिल नहीं कर पा रही थीं। सोनाली को शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। जिसके कारण उन्होंने कई छोटी-मोटी फिल्मों में भी कामम किया।

सोनाली ने साल 1994 में फिल्म आग से डेब्यू किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाली से छोटे बजट की फिल्मों के बारे में सवाल किया गया था।जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि पैसों की कमी के कारण उन्हें ऐसी फिल्मों में काम करना पड़ा।

पैसों के लिए करनी पड़ती थी छोटे बजट की फिल्में: सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में सोनाली ने कहा, ”मुझे पैसे की जरूरत थी, घर का किराया और बिल का भुगतान करने के लिए मुझे पैसे चाहिए थे। उस वक्त मेरा परिवार बुरे दौर से गुजर रहा था। मैं इस लाइन में इसलिए आई थी, ताकी मैं पैसे कमा सकूं।”

उस समय को याद करते हुए सोनाली ने कहा,” उन्हें अजीब लगता था कि वो ऐसे रोल क्यों कर रही हैं। लेकिन वो ये सोचकर आगे बढ़ जाती थीं कि उन्हें कई पैसों की जरूरत है, उन्हें भुगतान करने हैं।

”कई बार मुझे लगता था कि मैं क्यों ये सब कर रही हूं। लेकिन तभी मुझे लगता था इससे मुझे पैसे मिलेंगे। ये सोचकर मैं आगे बढ़ती थी। ऐसी कई फिल्में थी जो मैंने नहीं देखी, क्योंकि वो देखने लायक ही नहीं थी।”

एक्ट्रेस ने कहा कि जब आपके पास घर का किराया देने के पैसे नहीं होते तो आप ये सब नहीं सोचते। बुरा वो होता है जब रहने के लिए घर ना हो। ये ही सोचकर आपको ये सारे काम करने पड़ते हैं। सोनाली ने कहा कि इंडस्ट्री में उनके कोई गॉडफादर नही थे और उन्हे कभी जरूरत भी नहीं थी।

आपको बता दें कि सोनाली जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। वो कई सालों के बाद एक्टिंग करती दिखेंगी। कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्हें अभिनय करते नहीं देखा गया। सोनाली जी5 की वेब सीरीज ब्रोकेन न्यूज में नजर आएंगी, जिसमें वो एक न्यूज चैनल की एडिटर का रोल निभा रही हैं।