Sonali Bendre On Raj Thackeray: सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी सुंदरता के भी कायल हैं। यही वजह है कि उनके फैंस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब मौजूद हैं। एक्ट्रेस जब फिल्मों में काम कर रही थी, तब उनका नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा। फिर उन्होंने फिल्ममेकर गोल्डी बहल के साथ शादी कर सभी का मुंह बंद कर दिया। कुछ महीनों पहले सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पॉलिटिशियन राज ठाकरे संग नजर आई थीं।
उस वीडियो को देखने के बाद का लोगों ने यह दावा किया कि सालों पहले राज ठाकरे भी सोनाली बेंद्रे से शादी करना चाहते थे। दोनों का अफेयर भी चला था। अब इन सब मुद्दों पर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनी ‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी, बेटे को दिया जन्म | TV Adda
वायरल क्लिप पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में सोनली बेंद्रे ने एएनआई से बात करते हुए उस वीडियो पर रिएक्ट किया। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि हाल ही में आपका एक वीडियो वायरल हुआ, जहां आप राज की तरफ मुड़ती हैं। इस वीडियो के बाद हर तरफ ये चलने लगा कि 20 साल पहले राज ठाकरे को सोनाली पर क्रश था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “क्या वो वाकई मुझे… मुझे तो शक है।”
एक्ट्रेस ने वायरल क्लिप को लेकर आगे कहा, “मैं अपनी बहन से बात कर रही थी, जो वहां पर खड़ी थी। मुझे लगता है कि जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। इसमें परिवार शामिल होता है और लोग भी इसमें शामिल हैं।”
दशकों पुराना है संबंध
सोनाली बेंद्रे ने आगे बताया कि दोनों परिवारों के बीच का संबंध दशकों पुराना है। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे जीजा एक क्रिकेटर हैं और वह राज के कजिन बहन के पति के साथ क्रिकेट खेलते थे, वो हमेशा साथ खेलते थे। दूसरी बात ये कि मेरी बहन की सास, हेड ऑफ डिपार्टमेंट थीं, जो हमें रुइया कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर पढ़ाती थीं, जहां से मैं हूं। तो वो सभी एक-दूसरे को जानते थे।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि राज की पत्नी शर्मिला और राज की सास और मेरी मौसी अच्छी दोस्त थीं। शर्मिला की मां ने मुझे 10 दिनों तक अपने पास रखा। सोनाली ने बताया कि वह राज को इससे ज्यादा नहीं जानती हैं, क्योंकि वह महाराष्ट्र सिर्फ दो साल में एक बार गर्मी की छुट्टियों में आती थीं। उनका राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं हैं।