सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो खुद से जुड़े मुद्दे को लेकर खुलकर बात करती हैं। एक्टिंग के साथ ही उन्हें उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में अब अभिनेत्री ने बिना परमिशन के उनकी फोटो का इस्तेमाल करने वाले ब्रैंड्स को लताड़ लगाई है। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसमें उन्होंने वॉर्निंग दी कि या तो फोटोज को हटा दें या फिर उनके खिलाफ वह एक्शन लेंगी। उनकी इस पोस्ट पर उन्हें तब्बू का समर्थन भी मिला।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब भी वह ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो देखती हैं कि कई ब्रैंड्स ने उनकी फोटोज का इस्तेमाल बिना उनकी परमिशन या बिना उनकी राय से किया है। उन्होंने लिखा कि ये सब कैसे स्वीकार किया जा सकता है? अभिनेत्री ने बताया कि जब भी कोई आर्टिस्ट ब्रैंड्स के आउटफिट या फिर जूलरी पहनता है तो वह पोस्ट में ब्रैंड को क्रेडिट देता है। सोनाक्षी ने सवाल किया कि लेकिन, उन तस्वीरों को ऑफिशियल वेबसाइट पर यूज करना कितना सही है? ये बढ़ा चढ़ाकर नहीं किया जा रहा?
सोनाक्षी को मिला तब्बू का सपोर्ट
यही नहीं सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट में आगे लिखा कि इन चीजों को लेकर एथिकल होना चाहिए। एक्ट्रेस अंत में चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले वह सबको कॉल करें, उनकी फोटोज को हटा दिया जाए या उन्हें नोटिस भेजने का अपना पता बता दें। इस फैसले को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया है। वहीं, तब्बू ने उनकी इस पोस्ट का समर्थन किया और इसे री-शेयर करते हुए लिखा कि यही उनकी भी राय है। तब्बू ने उनका शुक्रिया अदा किया तो इस पर सोनाक्षी ने लिखा कि उन्हें पता था कि वो इसमें अकेली नहीं होंगी।
सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘निकिता रॉय’ में देखा गया था, जिसे इसी साल जुलाई में रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म ने खास परफॉर्म नहीं किया था। इसके बाद अब वह ‘जटाधारा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ साउथ एक्टर सुधीर बाबू लीड रोल में हैं। फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल नहीं ये कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा वोट के साथ बना नंबर वन, टॉप 3 में नहीं हैं अशनूर और कुनिका