‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और जहीर की शादी इंटीमेट होने वाली है। हालांकि सोनाक्षी और जहीर ने शादी की खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी।
वहीं हाल ही में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। वहीं अब सोनाक्षी ने खुद अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो शादी के सवालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। उनका मानना है कि दूसरों को उनकी शादी से ज्यादा लेना देना नहीं होना चाहिए।
यह मेरी चॉइस है
सोनाक्षी सिन्हा ने आईडीवा को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझसे यह सवाल हर समय पूछा जाता है। और अब, ऐसा लगता है कि यह एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकल जाता है। सबसे पहले तो इससे किसी को कुछ लेना देना नहीं होना चाहिए। इससे किसी को क्या मतलब। दूसरी बात यह मेरी चॉइस है, तो पता नहीं कि लोग इसके बारे में इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं। लोग मुझसे मेरे माता-पिता से भी ज़्यादा मेरी शादी के बारे में पूछते हैं। इसलिए मुझे यह बहुत मज़ेदार लगता है। अब, मुझे इसकी आदत हो गई है। यह मुझे परेशान नहीं करता। लोग मेरी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं, हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?’
शादी करना चाहती हैं सोनाक्षी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं, तो कपिल ने उन पर शादी को लेकर तंज कसा था। इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि कपिल उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं। वह जानते हैं कि उन्हें कितने जोर से शादी करनी है। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह शादी के लिए तैयार हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है। मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। लोग मुझसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है और मीडिया को सब पता है। इस पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं हैं, बस आकर उन्हें बताते हैं।’