बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।आए दिन उनकी शादी की खबरें मीडिया हेडलाइंस में छाई रहती हैं। कुछ दिनों पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुसाला किया था, जिसने सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही थीं।
साथ ही उनके पास में एक शख्स भी खड़ा था, जिसका चेहरा तो छुपा हुआ था, लेकिन सोनाक्षी ने उसके कंधे पर सिर रखा हुआ था। अब क्ट्रेस ने वेडिंग रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात: सोनाक्षी ने हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे इस बात पर हंसी आती है कि मेरी शादी की इतनी परवाह मेरे परिवार को नहीं है जितनी मीडिया और लोगों को है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोग में इस बात को लेकर काफी एक्साइटमेंट है कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है? चाहे वह कितना भी अनुमान लगा लें। लेकिन अभी मैं अपनी लाइफ को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार नहीं हूं। इसलिए मैं इसे शेयर नहीं करूंगी।
जहीर इकबाल को डेट कर रहीं है एक्ट्रेस: पिछले कुछ समय से खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। इस बीच ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे। पिछले दिनों उन्होंने ऐसी अफवाहों का जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “मी टू मीडिया: क्यों हाथ धो कर मेरी शादी करना चाहते हो?!? उनका ये पोस्ट जमकर वायरल हुआ था।
इन फिल्मों में आएंगी नजर: सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दहाड़ नामक एक थ्रिलर फिल्म के साथ अपना वेब डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी एक हॉरर कॉमेडी ककुड़ा भी पाइपलाइन में है।