बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक साल का वक्त हो चुका है। दोनों ने 23 जून, 2024 को रजिस्टर मैरिज की थी। इनकी शादी को लेकर काफी विवाद रहा था। पहला तो दूसरे धर्म में वेडिंग की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। साथ ही इस रिश्ते को लेकर पारिवारिक कलह की भी काफी अफवाहें रही थीं। बहन की शादी में भाई लव-कुश नहीं पहुंचे थे, जिसे लेकर अनबन के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब अभिनेत्री और उनके दोनों भाई ने आपसी रिश्तों पर खुलकर बात की और अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ये एक हॉरर फिल्म है। फिल्म को 27 जून को रिलीज किया जाएगा। इसमें उनके साथ कुश ने भी काम किया है। फिल्म की रिलीज के बीच ही एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात की और अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और ना ही सोचती हैं।
इसी के साथ ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी ने कुश के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और बताया कि वह सेट पर पहुंचते ही काम के मूड में आ जाती हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने कई नए डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। मैं हमेशा उनकी हर तरह से मदद करती हूं। चाहे वह मेरा 15 साल का अनुभव हो या समझ। नए डायरेक्टर्स नई एनर्जी और नजरिया लाते हैं, जो उन्हें उत्साहित करता है।’ सोनाक्षी ने कुश के निर्देशन के बारे में बात करते हुए बताया, ‘वह अपनी फिल्म को लेकर शुरू से स्पष्ट थे। उनकी इस स्पष्टता ने शूटिंग को आसान और मजेदार बना दिया।’
भाई-बहन के झगड़े को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी?
इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या सेट पर भाई-बहन के बीच कोई झगड़ा हुआ? तो इस पर अभिनत्री ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगा था शायद कोई छोटी-मोटी तकरार हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सेट पर इतना काम होता है कि छोटी बातों के लिए समय ही नहीं मिलता।’
लव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी
इसके अलावा, सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल से शादी के बाद उनके भाइयों लव और कुश सिन्हा के बीच अनबन की खबरों ने तूल पकड़ा था। सोशल मीडिया पर उनके तनाव की चर्चा रही। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सोनाक्षी के अंतरधार्मिक शादी से दिक्कत थी। इस पर लव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने अब स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मैंने शादी में शामिल ना होने का फैसला किया। मेरे खिलाफ गलत ऑनलाइन कैंपेन चलाने से यह सच नहीं बदलेगा कि मैरे लिए मेरा परिवार सबसे पहले आता है।’
बहन संग मतभेद पर बोले कुश
इसके साथ ही कुश ने भी बहन सोनाक्षी के साथ फिल्म ‘निकिता रॉय’ में काम किया है। इससे वह डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बीच उन्होंने ईटाइम्स से बात की और बहन के साथ मतभेद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पिछले साल से बहन को लेकर गलतफहमी चल रही है। उन्होंने कहा कि वह उनकी बहन हैं और वो पूरी तरह से उनकी शादी में मौजूद थे। कुश ने क्लियर किया कि उनके नहीं पता कि किसने उन्हें लेकर अफवाह फैलाई की वो वहां पर नहीं थे।