Sonakshi Sinha India Pakistan: सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ देश-विदेश से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आती हैं। अब इन दिनों एक्ट्रेस इंडिया-पाकिस्तान तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रही हैं।
बीते दिन उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि इस अत्यंत प्रभावशाली फोटो में मौजूदा संदेश पूरी तरह से दिखाता है कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं। अब एक्ट्रेस ने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है।
सोनाक्षी ने कही ये बात
अब एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। भारत के लिए प्रार्थना कर रही हूं। इस समय हर चिंतित भारतीय के लिए प्रार्थना कर रही हूं। उन निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जिनके साथ गलत हुआ या आगे भी होता रहेगा। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जय हिंद।”
अनुष्का शर्मा ने भी किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सदैव आभारी हैं, जिन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में नायकों की तरह हमारी रक्षा की। उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के प्रति हार्दिक आभार, जय हिन्द।”
मलाइका अरोड़ा ने किया शुक्रिया
मलाइका अरोड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और इंडियन आर्मी को शुक्रिया कहा। एक्ट्रेस ने लिखा, “कल रात जब पूरा देश जब गहरी नींद में था, तब 15 भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद। आप ही कारण हैं कि हम स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं, धन्यवाद जय हिन्द।”
‘उनको सरहद पे…’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुनव्वर फारूकी ने कही ये बात, बोले- किसी को दोष देना…