Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 Review Updates: सिनेमाघरों में इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ रूल कर रही है। इस मूवी ने महज 14 दिनों में 280 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब इसे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देने के लिए आज यानी 1 अगस्त को थिएटर्स में दो नई और बड़ी फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो गए हैं। इसमें पहला नाम अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का है।
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था, जिसमें दर्शकों को सोनाक्षी सिन्हा और अजय की केमिस्ट्री देखने को मिली थी और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगभग 13 साल बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट को भी उतना ही पसंद करते हैं या नहीं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ के अलावा दूसरी मूवी जो आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उसका नाम ‘धड़क 2’ है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री दिखाई देने वाली है। बता दें कि यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की केमिस्ट्री लोगों को देखने को मिली थी। अब तृप्ति-सिद्धांत भी उसी तरह लोगों के दिलों पर राज कर पाते हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। वहीं, अब इन दोनों मूवीज के कई रिव्यू सामने आ गए हैं। ऐसे में अगर आप इनमें से कोई भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रिव्यू यहां पढ़ लें।
अभिनेता अजय देवगन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'सन ऑफ सरदार 2' में अपनी को-स्टार रहीं मृणाल ठाकुर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पूरे देसी घी का बना हुआ केक, पूरे पिंड स्टाइल में। जस्सी की तरफ से राबिया को हैप्पी बर्थडे।
'धड़क 2' के साथ आज सिनेमाघरों में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी रिलीज हुई है। इस मूवी को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने 1 बजे तक लगभग 82 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत स्टारर फिल्म को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है और अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने 1 बजे तक लगभग 58 लाख का बिजनेस कर लिया है।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि 'सन ऑफ सरदार 2'' एक अच्छी कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें एक मजबूत इमोशनल कोर है।
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अब तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों रिएक्शन की झलकियां शेयर की हैं। सैम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर के अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीर में तृप्ति दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं, जबकि सैम उस पल को कैमरा ने कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्मी न्यूज नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। पहले दिन इसकी 2.03 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई। वहीं, इसने देशभर में लगभग 5,000 शो में लगभग 1.26 लाख टिकट बेचे हैं। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म में दर्शकों की अच्छी दिलचस्पी के चलते, बॉक्स ऑफिस पर इसकी धमाकेदार शुरुआत की संभावना बन गई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज रिलीज हुई है और इसी के साथ तृप्ति की फिल्म 'धड़क 2' भी आई। ऐसे में मृणाल ने उनकी टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने लिखा कि सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी और पूरी 'धड़क 2' टीम को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं। इसके बाद तृप्ति ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा कि आपको और पूरी टीम को भी शुभकामनाएं। दोनों फिल्मों को सारा प्यार मिले जिसकी वे हकदार हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता अजय देवगन ने कहा था कि वह मैं 6 साल बाद कॉमेडी कर रहा हूं, लेकिन इस फिल्म को करने में बहुत मजा आया। स्क्रिप्ट बहुत मजेदार थी। जब हमने 'सन ऑफ सरदार 2' बनाने का फैसला किया, तो सबसे जरुरी बात यह थी कि इसमें कॉमेडी का लेवल पहले पार्ट से ज्यादा होना चाहिए और हमें खुशी है कि हमें ऐसी स्क्रिप्ट मिली।
Son Of Sardaar 2 Review: मास एंटरटेनर निकली अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2', दीपक डोभरियाल ने लूटी लाइमलाइट
मराठी फिल्मों से की शुरुआत, 11 साल में 17 मूवीज में किया काम, कुछ ऐसा रहा मृणाल ठाकुर का करियर ग्राफ
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने लिखा कि पिछले कुछ महीनों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा समय चल रहा है। रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और माइथोलॉजी जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में अब पूरी तरह की फैमिली एंटरटेनर का आना केक पर चेरी जैसा साबित हो सकता है। अजय देवगन और सन ऑफ सरदार 2 इस अच्छी रफ्तार को बनाए रख सकते हैं।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का रिव्यू भी सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने 'सन ऑफ सरदार 2' ने एक्स पर लिखा कि 'सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले से चल रही फिल्मों के बीच अच्छे खासे स्क्रीन और शोज अपने नाम किए हैं। इसकी एडवांस बुकिंग में तेजी आ रही है। इसके फैमिली कॉमेडी जॉनर और अजय देवगन की स्टार पावर के कारण से छोटे शहरों में स्पॉट बुकिंग भी अच्छी हो सकती है।
फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने तृप्ति डिमरी और सिद्धांत की फिल्म का रिव्यू कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि फिल्म जबरदस्त है, इसका लेखन अच्छा है। कहानी दिल को छू लेने वाली है और दूसरा पार्ट इमोशनल कर देने वाला है। फिल्म में स्टार्स का अभिनय भी काफी है। 'धड़क 2' ज्यादातर मामलों में ठीक है, लेकिन लव स्टोरी में वो रूह को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है, जिसने पहले पार्ट को ऊपर उठाया था।