फिल्म- सन ऑफ सरदार 2
डायरेक्टर- विजय कुमार अरोड़ा
स्टार कास्ट- मृणाल ठाकुर, अजय देवगन, दीपक डोभरियाल, शरत सक्सेना, कुबरा सैत, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, मुकुल देव, रोशनी वालिया, मुकुल देव और अन्य
ड्यूरेशन- 147.32 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
Son Of Sardaar 2 Movie Review In Hindi: सिनेमा जगत में ढेरों जॉनर की फिल्में रिलीज होती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि दर्शक मूवी में स्टोरी खोजता है। नए कंटेंट की तलाश करता है। अगर उसकी उम्मीद पर फिल्म खरी नहीं उतरती है तो नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी फिल्म को ले डूबती है। लेकिन, हम कहते हैं कि कुछ फिल्में एंटरटेनमेंट के लिए होती हैं, जिसमें ना दिमाग की जरूरत होती है और ना ही किसी कहानी की। ऐसे में कुछ ऐसी ही फिल्म अजय देवगन और उनकी टीम लेकर आई है, जिसमें कॉमेडी का शानदार तड़का है और स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की, जो साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन के साथ संजय दत्त, मुकुल देव, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स थे। कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर ये फिल्म हिट रही थी। अब इसके सीक्वेल में सोनाक्षी को मृणाल ठाकुर और संजय दत्त को रवि किशन ने रिप्लेस किया है, जिनको स्क्रीन पर कॉमेडी जॉनर की फिल्म में देखना कमाल का एक्सपीरियंस रहा है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखना का मन बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं इस मूवी के रिव्यू के बारे में…
भारत-पाकिस्तान के बीच एक प्रेमी जोड़े की कहानी
‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट से एकदम अलग है। फर्स्ट पार्ट में एक्टर अपनी पारिवारिक दुश्मनी और सोनाक्षी सिन्हा से प्यार की कहानी को दिखाया गया था। वहीं, इस बार भारत-पाकिस्तान के एक लव बर्ड के साथ शानदार कॉमेडी को दिखाया गया है। फिल्म में रोशनी वालिया की कहानी है, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन, प्यार एनआरआई पंजाबी फैमिली के एक अमीर बाप के बेटे से करती हैं और वो परिवार पाकिस्तान की लड़की को नहीं चाहता है। ऐसे में एक प्रेमी युगल को मिलाने के लिए अजय देवगन आते हैं, जो नकली बाप बनते हैं। वहीं, ये आइडिया मृणाल ठाकुर का होता है। इंग्लैंड का अमीर संधू परिवार रवि किशन का होता है, जिसकी कहानी बिहार और पंजाब मिश्रित होती है। कहानी में दम नहीं लेकिन, रिश्तों में कंफ्यूजन जरूर होता है। कौन किसका और किसका किससे टांका भिड़ा है, ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा। कहानी कमजोर है मगर शानदार स्क्रीनप्ले और इसके कैरेक्टर्स इसे मजबूत बना देते हैं।
अजय देवगन की हिट परफॉर्मेंस, सरदार जी बनकर क्या कर रहे रवि किशन?
‘सन ऑफ सरदार 2’ के स्टार्स की एक्टिंग की बात की जाए तो फिल्म में अजय देवगन जस्सी रंधावा के रोल में हैं। उन्होंने एक ऐसे मासूम सरदार का रोल प्ले किया है, जिसे कोई भी आसानी से किसी भी काम के लिए मना सकता था। वो थोड़ा दिमाग से नहीं दिल से सोचता है इसलिए इमोशन में बह जाता है। जस्सी के रोल में अजय ने शानदार काम किया है। उनके किरदार में काफी मासूमियत को दिखाया गया है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस करने वाली मृणाल ठाकुर ने राब्या अख्तर का रोल प्ले किया है, जो कि पाकिस्तान से होती हैं। उन्होंने फिल्म में भर-भरकर ग्लैमर का तड़का लगाया है। उनकी अदायकी ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी आप दीवाने हो जाएंगे।
इसके साथ ही संजय दत्त को रिप्लेस करने वाले रवि किशन, जो कि पहली बार स्क्रीन पर सरदार के रोल में दिखे हैं। उन्होंने अपने रोल को भुलाने की पूरी कोशिश की लेकिन, काफी हद तक ही सफल हो पाए हैं। पंजाबी में उनकी डायलॉग डिलीवरी फुस्स नजर आ रही है। सरदार जी तो बन गए लेकिन, उनके डायलॉग्स में पंजाबी तड़का आ ही नहीं पाता है। वो बोलते हैं तो उसमें भोजपुरी टच आ ही जाता है। उनकी डायलॉग डिलीवरी डगमगाती नजर आती है लेकिन, इन सबसे परे आप उनको स्क्रीन पर नए अंदाज में पसंद जरूर करेंगे। वहीं, फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नीरू बाजवा, अश्विनी कालसेकर, चंकी पांडे, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, संजय मिश्रा जैसे कलाकार की भी परफॉर्मेंस आपका दिस जीत लेगी।
दीपिक डोभरिया ने लूटी लाइमलाइट
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक्टर दीपक डोभरिया ने कमाल का काम किया है। उन्होंने स्क्रीन पर सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। उन्होंने गुल का किरदार प्ले किया है, जो कि फिल्म में एक फीमेल कैरेक्टर होता है। उनका रोल काफी इंटरेस्टिंग होता है। उन्होंने ना केवल अपने लुक से बल्कि दमदार एक्टिंग से भी स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी है। उनका शानदार अभिनय सब पर भारी पड़ गया है। एक्टर ने अपने कैरेक्टर पर शानदार काम किया है। वो खूब जंचते हैं और उनके हिस्से में भी शानदार डायलॉग्स आए हैं। फिल्म में वो एक समझदार इंसान के रोल में हैं, जो हर सिचुएशन को संभालने की काबिलीयत रखता है।
कमाल की कॉमिक टाइमिंग
‘सन ऑफ सरदार 2’ में कमाल की कॉमिक टाइमिंग को दिखाया गया है। अजय देवगन झूठे कर्नल बनते हैं तो इस बीच ‘बॉर्डर’ फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए जाते हैं, जो कमाल के लगते हैं। उनके हिस्से में शानदार डायलॉग्स आए हैं, जो उनकी कॉमिक टाइमिंग को बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही रवि किशन के हिस्से भी अच्छे डायलॉग्स आए हैं, जिसे उनके मुंह से सुनना बेहतरीन एक्सपीरियंस होता है। दीपक डोभरियाल, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना की कॉमेडी भी दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देती है।
कसा हुआ निर्देशन और कमाल का क्लाइमैक्स
‘सन ऑफ सरदार 2’ की एक खास बात तो है कि भले ही फिल्म की कहानी में दम ना हो लेकिन इसका स्क्रिनप्ले और कसा हुआ निर्देशन शानदार रहा है, जिसने फिल्म को मजबूती दी। 147.32 मिनट की ये फिल्म उबाऊ तो नहीं लगती है। इसकी हर कड़ी को आप एन्जॉय करते हैं। लेकिन जब क्लाइमैक्स सीन आता है, जिसमें कॉमेडी के साथ इमोशन्स भी भरपूर दिखाया गया है। ये कमाल का होता है। इसके बाद लगता है कि फिल्म खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन, इसके बाद भी कुछ कड़ियां दिखाई जाती हैं, जिसे देखकर लगता है कि मेकर्स उसके बिना भी काम चला सकते थे। वहीं, अंत में फिल्म का गाना पों पों पोपो पों…बेहतरीन लगता है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक
‘सन ऑफ सरदार 2’ का बैकग्राउंड स्कोर और सॉन्ग्स कमाल के लगते हैं। फिल्म की शुरुआत टाइटल ट्रैक से होती है। इसके बाद जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘नजर बट्टू’ और नेहा कक्कड़ की आवाज में पंजाबी स्वैग से भरपूर सॉन्ग ‘कुड़ी नच दी फिरे’ आता है, जो एक शानदार अनुभूति कराता है। इन बेहतरीन गानों के साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी हर कड़ी को मजबूत बनाता है। ये एक अच्छा एक्सपीरियंस होता है।
अंत में अगर बात की जाए कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ को देखना चाहिए या नहीं तो ये फिल्म वन टाइम वॉच है। आप इसे देख सकते हैं। अगर अच्छी कहानी की तलाश में हैं तो ये उम्मीद पर खरा नहीं उतरेगी। लेकिन, अगर आप फिल्म प्रेमी हैं और एन्जॉय करना चाहते हैं तो अजय देवगन की फिल्म आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें कोर कॉमेडी नहीं है। फिल्म में रोमांस, ड्रामा और भरपूर कॉमेडी है, जिसे यकीनन आप परिवार के साथ इस वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं। यह मूवी देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने प्रोड्यूस की है। Bigg Boss 19 का पहला टीजर रिलीज, सलमान खान बने लीडर, क्या इस बार बदलेगा गेम का नियम?