सोमी अली जो कथित तौर पर सलमान खान को डेट कर चुकी हैं, उन्होंने एक बार फिर एक्टर को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। सोमी अली इससे पहले भी कई बार सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। अब एक पोस्ट में सोमी ने कहा है कि जब उन्हें बिग स्टार के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया था। उन्होंने बॉलीवुड की एक अन्य प्रमुख हस्ती पर भी कटाक्ष किया, जिनकी एक बेटी है लेकिन वह इस बड़े स्टार की हरकतों से अनजान हैं।
इंस्टाग्राम पर सोमी ने लिखा,”मुझे पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा। मेरी मेंटल हेल्थ पर भी सवाल उठाये जाएंगे। मेरी शराब पीने की आदत के बारे में गॉसिप की जाएगी, फिर भी मैं जारी रखूंगी क्योंकि आप उस अपमान, हर प्रकार की यातना और दुर्व्यवहार से नहीं गुजरे हैं, किसी ने भी आपका पक्ष नहीं लिया क्योंकि आपका अपमान करने वाला एक बहुत बड़ा सितारा है और दोस्त आप उसके साथ हैं।”
सोमी ने आगे कहा,”मैं एक बहुत अच्छे इंसान को जोड़ सकती हूं, जिसने कहा था कि यह दुर्व्यवहार करने वाला एक बहुत ही “प्यारा इंसान” है। याद रखें मैं एक ऐसे अभिनेता का जिक्र कर रही हूं। जिसके लिए मेरे मन में अत्यंत सम्मान है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि वह क्यों चुप हैं। फिर भी यह दुखद और विडम्बनापूर्ण है कि इस सुपरस्टार के मन में महिलाओं के प्रति इतना सम्मान है कि फिर भी वह इस दुर्व्यवहार करने वाले की तरह देख रहा है, यह मुझे हैरान करता है।”
सोमी ने अंत में लखा,”इस मामले में, आप मुझे कभी चुप नहीं कराएंगे और इसका भी अंत होगा, एक डरावनी फिल्म जिसका अंत बहुत सुखद होगा।”सोमी इससे पहले भी सलमान खान को लेकर ऐसे पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। सोमी ने इससे पहले सोशल मीडिया पर कहा था कि सलमान के साथ रहने को अपनी जिंदगी का सबसे गलत फैसला बताया था।
सोमी ने साझा किया था कि वे उनके जीवन के सबसे बुरे साल थे। उन्होंने अपने अफेयर्स के बारे में भी खुलकर बात की थी और कहा था,”उन्होंने सालों तक मुझे सार्वजनिक रूप से अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में स्वीकार नहीं किया और जब आखिरकार उन्होंने ऐसा किया तो वह अपने दोस्तों के सामने मेरा अपमान करते थे और लगातार मुझे डांटते थे।”