मशहूर टीवी ड्रामा शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में एक्ट्रेस जोसफीन गिलेन एक प्रोस्टीट्यूट का किरदार निभा रही हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि वह असल जिंदगी में भी एक प्रोस्टीट्यूट का ही काम करती थीं।
खुद जोसफीन ने ही अपने जीवन के इस चौंकाने वाले पहलू से पर्दा उठाया है। जोसफीन कहती है कि गेम्स ऑफ थ्रोन्स ने उन्हें वेश्या बने रहने से बचा लिया, इसकी वजह से अब एक मजबूत शख्स बन पाई हैं।
गिलेन ने कहा कि इस शो की वजह से उन्हें वेश्यावृत्ति के काम से निकलने से मदद मिली है। 27 साल की जोसफीन इस शो के दूसरे सीजन में आई थी और इसके बाद उन्हें तीसरे, चौथे, पांचवे और अब छठे सीजन में भी देखा गया है। इस समय ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ अमेरिका का सबसे लोकप्रिय टीवी शो बन चुका है।
जोसफीन ने बताया कि बचपन में उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद उन्हें कोकीन की लत लग गई थी। कोकीन खरीदने और पैसा कमाने के लिए जोसफीन ने वेश्यावृत्ति का रास्ता अपना लिया था।