इंडस्ट्री की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का भी नाम शामिल है। सलमान और ऐश्वर्य़ा रील ही नहीं रियल लाइफ में भी कभी साथ हुआ करते थे। लेकिन फिर एक वक्त आया जब दोनों ने अपनी राहें एक दूसरे से जुदा कर लीं। लेकिन इस ‘जोड़ी’ का ब्रेकअप बहुत दर्दनाक रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान उन तक पहुंचने में जुटे रहते थे।

वहीं उस वक्त ऐश्वर्या राय इन सब से तंग आ गई थीं फिर उन्होंने मीडिया में सलमान के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था। ऐश्वर्य़ा की ये बात सलमान खान के परिवार को बहुत खराब लगी थी। वहीं सलमान के भाई सोहल खान को ऐश्वर्या की ये एक चीज इतनी बुरी लगी कि वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और वह भी मीडिया के सामने आ गए थे। सोहेल ने उस वक्त ऐश्वर्या राय के लिए काफी कुछ कहा था। सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप को लेकर सलीम खान ने भविष्यवाणी की थी।

आई बी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने सलमान के लिए मीडिया में कहा था कि- ‘सलमान खान उन पर शक किया करते थे। को-स्टार्स के साथ उनका नाम जोड़ते थे। वह शराब पीते थे और गालियां भी देते थे। मैंने ये सब बर्दाश्त किया। कई बार ऐसा हुआ जब मेरे चेहरे और शरीर पर निशान हुए जिन्हें मैंने मेकअप से छिपाया। इस कारण से मैंने सलमान से ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के बाद भी वह मुझसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं।’

सलमान के भाई को जब इस बारे में पता चला तो उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ और वह भी मीडिया के सामने आकर बोले थे- ‘अब ऐश्वर्या मीडिया के सामने आकर रो रही हैं। तब क्या था जब सलमान के साथ वह घूमती थीं। हमारी फैमिली मेंबर की तरह थीं, हमारे घर उनका आना जाना था। तब उन्होंने अपने रिश्ते को सलमान संग कबूल किया था? तब तो ऐश्वर्य़ा ने ऐसा कुछ नहीं किया था। उल्टा ऐश्वर्या ने सलमान को इंसिक्योर फील कराया था।’

सोहेल ने ऐश्वर्य़ा के लिए ये भी कहा था कि – ‘ऐश्वर्या ने अपनी तरफ से कदम ही नहीं उठाया कि वह सलमान को फील कराए कि उन्हें कितनी मोहब्बत थी। जब वह विवेक को डेट कर रही थीं, तब भी ऐश्वर्य़ा सलमान से बात करती थीं। उन्होंने सलमान की जिंदगी खराब की।’