सलमान खान के छोटे भाई अभिनेता सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा सजदेह से शादी की थी और उस समय यह शादी काफी चर्चा में भी रही। दरअसल, सीमा की सगाई पहले विक्रम आहूजा से हो चुकी थी, लेकिन वह अपनी सगाई के 10 दिन में ही सोहेल संग भाग गईं। फिर दोनों ने शादी की और साथ रहने लगे। लेकिन साल 2022 में दोनों के रास्ते अलग हो गए और कपल ने तलाक ले लिया। अब एक बार फिर यह कपल चर्चा में है।
दरअसल, हाल ही में सीमा सजदेह ने उषा काकडे प्रोडक्शंस के साथ अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। फैशन डिजाइनर, स्टाइलिश और ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार ने सोहेल खान संग अपने तलाक, सलमान खान और उनके परिवार को लेकर कई चीजें शेयर की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
यह भी पढ़ें: ‘खिट-पिट से अच्छा है हम अलग…’, सोहेल खान से तलाक के बाद ऐसा था सीमा सजदेह का हाल
खान परिवार ने किया सीमा को सपोर्ट
सीमा सजदेह ने कहा, “सिर्फ सलमान खान ही नहीं, पूरा परिवार बहुत सपोर्टिव था। असल में सलमान ने एक बार मुझसे कहा था कि तुम लोग अलग हो या न हो, लेकिन तुम हमेशा इन बच्चों की मां रहोगी। यह बात मेरे दिल को छू गई। परिवार ने कई मौकों पर मेरा साथ दिया है। जब मैं और सोहेल लड़ते थे, तो वे अक्सर मेरा साथ देते थे। वे अभी भी बच्चों के साथ मेरी मदद करते हैं।”
सीमा ने आगे कहा, “योहान अब टीनएजर है और अगर मुझे कभी उससे डील करने में मदद चाहिए होती है, तो मैं बिना किसी झिझक के सोहेल की बहन या भाई के पास जा सकती हूं। वे हमेशा साथ रहते हैं। मेरा तलाक हो गया है, लेकिन मेरे बच्चे आधे खान और आधे सजदेह हैं- इसलिए उनके जरिए, यह हमेशा मेरा परिवार रहेगा।”
सोहेल से नाराज थीं सीमा
तलाक के बाद सोहेल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सीमा ने माना कि शुरुआती दौर इमोशनली मुश्किल था। उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं सोहेल से नाराज थी और वह मुझसे नाराज था, लेकिन आखिर में मैंने अपनी लाइफ के 25 साल उनके साथ बिताए हैं। हमारे बच्चे साथ में हैं। वह हमेशा पिता रहेगा और मैं हमेशा मां रहूंगी। यह आपको जिंदगी भर के लिए जोड़ता है।”
खान परिवार में अपनी जगह के बारे में बात करते हुए सीमा ने प्यार से कहा, “जब मेरी इस परिवार में शादी हुई, तो मुझे सच में ऐसा लगा जैसे मैं ‘हम साथ साथ हैं’ के सेट पर आ गई हूं। वे हमेशा साथ रहते हैं। उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं कराया कि मेरा वहां स्वागत नहीं है।
हाल ही में मैं सोहेल की मां से मिली, मैं उन्हें अभी भी अपनी सास कहती हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम हमसे मिलने क्यों नहीं आतीं? बहुत समय हो गया है। प्लीज आती रहना।”
यह भी पढ़ें: ‘फोटो के बहाने छूआ गया…’ हरियाणा इवेंट में बदसलूकी पर मौनी रॉय का बड़ा खुलासा
