बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लेकर सवाल उठते रहे हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में काम के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ता है। आसानी से काम मिल जाता है, जिसकी वजह वो आसानी से अपना नाम कमा लेते हैं। स्टारकिड्स होने के नाते वो बिना स्ट्रगल किए नेम और फेम दोनों ही आसानी से कमा लेते हैं। लेकिन, स्टार्स और किड्स का मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्हें भी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में अब पटौदी खानदान की बेटी और सैफ अली खान की बहन ने खुलासा किया है कि वो फिल्मों में आने से पहले कॉरपोरेट जॉब करनी पड़ी थी, जहां केवल 2 लाख रुपए सालाना पैकेट था और उनके घर का रेंट 17 हजार था। उन्हें फिल्म के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और बेरोजगारी तक के दिन काटे हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, सोहा अली खान ने हाल ही में कर्ली टेल्स से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। सोहा ने बताया कि फिल्मों कदम रखने से पहले उन्होंने कॉरपोरेट जॉब की थी। नो बैंक में नौकरी करती थीं क्योंकि उनके घर में वो पहली लड़की थीं, जिसके पास कॉरपोरेट की डिग्री थी। उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ में घरवालों सैफ अली खान और मां शर्मिला टैगोर से थोड़ा अलग कुछ करना चाहती थीं।

पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद मिला 2 लाख का पैकेज

सोहा ने बताया था कि उन्हें पहली जॉब कॉरपोरेट में मिली, जहां दो लाख का सालाना पैकेज था। ये पोस्ट ग्रैजुएट होने के बाद की सैलरी थी। उन दिनों एक्ट्रेस हर महीने 17 हजार रुपए मुंबई में अपने घर का रेंट पे कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लोग रॉयल फैमिली से होने के नाते क्या सोचते हैं लेकिन, उनके पास भी ज्यादा पैसे नहीं होते हैं। उन्होंने फिल्म से बाहर किए जाने का किस्सा भी बताया। सोहा ने बताया कि जब नौकरी छोड़ी तो घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही उन्होंने किसी को बताया था। सोहा ने फिल्म के लिए नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन अंतिम वक्त पर उन्हें इस प्रोजेक्ट से डायरेक्टर ने निकालकर बाहर कर दिया था।

3 महीने तक घरवालों को नहीं लगने दी भनक

सोहा ने बताया कि फिल्मों में आने का फैसला उनका खुद का था, जो कि उनके परिवार की इच्छाओं के खिलाफ था। उन्होंने 3 महीने तक घरवालों को भनक तक नहीं लगने दी थी कि एक्ट्रेस ने अपनी जॉब छोड़ दी थी और किसी फिल्म में काम कर रही थीं। एक्ट्रेस बताती हैं कि डायरेक्टर एक फेमस चेहरे के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते थे और उनके पास उस समय काम नहीं था। वो सोच में पड़ गई थीं क्या और कैसे सब कुछ करें। ऐसे में उन्होंने लोगों को सलाह दी थी कि बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट या साइनिंग अमाउंट के अपनी जॉब ना छोड़ें। इसे जोखिम भरा बताया।

आपको बता दें कि 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने फिल्म ‘ये दिल मांगे मोर’ से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर थे। फिल्मों में सोहा का करियर कुछ खास नहीं रहा है। भाई सैफ अली खान और मां के जैसे वो अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं और ना ही इंडस्ट्री में लंबा टिक पाईं। अब वो पर्दे से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय करती हैं। उन्होंने एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की है और इस शादी से उनकी एक बेटी भी है।