बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान, पटौदी के नवाब और भारतीय क्रिकेट टीम के टाइगर कहे जाने वाले मंसूर अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा के पिता को टाइगर पटौदी भी कहा जाता था। शर्मिला से शादी के बाद मंसूर के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हुए। ऐसे में अब सालों बाद खुलासा हुआ है कि टाइगर पटौदी सोहा के जन्म के बाद नाखुश थे। उनके अरमानों और सपनों पर पानी फिर गया था। सोहा का जब जन्म हुआ तो वो क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन, वो अपने बच्चे को इस फील्ड में उतारकर अपने सपनों को उड़ान देना चाहते थे, जो कि अधूरा रह गया। इस किस्स के बारे में खुद सोहा अली खान ने बताया है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, सोहा अली खान ने शोसा के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने जन्म और पिता से जुड़ा किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनके पिता हॉस्पिटल के कॉरिडोर में चिल्ला रहे थे कि वो उसे एक फास्ट बॉलर बनाएंगे। फिर उन्हें बताया गया कि लड़की यानी कि सोहा अली खान का जन्म हुआ है। सोहा बताती हैं कि उन दिनों लड़कियों के लिए क्रिकेट में जगह नहीं हुआ करती थी। लेकिन, आज चीजें पहले से काफी अलग हैं।

सोहा अली खान का मानना है कि अगर उस समय चीजें आज के जैसी होतीं तो वो उन्हें शायद एक फास्ट बॉलर की तरह तैयार करते। एक्ट्रेस कहती हैं कि स्पोर्ट्स में उनकी रुचि रही है। लेकिन, वो क्रिकेट से ज्यादा बैडमिंटन से ज्यादा एग्रेसिव होकर खेलती हैं। इतना ही नहीं, खेल को लेकर अपनी खूबियों के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा कि एक ट्रेंड क्रिकेटर नहीं होने के बावजूद उनका अच्छा हैंड आय कॉर्डिनेशन है, जो उन्हें कमाल का फील्डर बनाता है। वो ये भी बताती हैं कि उन्होंने और हसबैंड कुणाल खेमू ने बेटी इनाया को खेल जगत में भेजने का प्लान किया है।

सोहा अली खान का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर सोहा अली खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी हॉरर ड्रामा फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। उनकी फिल्म ‘छोरी 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। ये हिट फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है, जिसमें पहले सिर्फ नुसरत भरुचा ने काम किया था। अब इसका सीक्वल भी आ चुका है, जो पहले पार्ट से ज्यादा डरावना है। इसमें सोहा ने नेगेटिव रोल प्ले किया है। लंबे समय के बाद उनकी दमदार एक्टिंग स्क्रीन पर देखने के लिए मिली है।

‘दिन में भी तारे…’, ब्रेकअप के बाद दूसरी बार प्यार में एक्ट्रेस, बादशाह को कर रहीं डेट? शिल्पा शेट्टी ने खोली पोल