जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। किसी अच्छे कारण से नहीं, बल्कि अचानक शूटिंग कैंसल करने को लेकर। मंगलवार (27 मार्च) को उन्हें अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के प्रमोश्नल एपिसोड की शूटिंग को कैंसल कर दिया। कपिल के इस फैसले से बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुर्खजी को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। एक्ट्रेस कपिल की इस हरकत पर नाराज भी हैं और परेशान भी हैं। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल को भी तकरीबन 30-35 लाख रुपए का फटका लगा। ये सब सिर्फ और सिर्फ एक लड़की के कारण हुआ। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल के गैर-पेशेवर रवैये का मामला सामने आया हो। बागी-2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी संग उनके शूटिंग कैंसल करने की खबरें इससे पहले आई थीं। हालांकि, कपिल की ओर से इस बाबत सफाई भी आई थी। उन्होंने टाइगर के साथ शूटिंग कैंसल करने की खबरों को गलत और बेबुनियाद ठहराया था।

बड़ा सवाल है कि मनोरंजन की दुनिया में कपिल के गिरते ग्राफ का कारण क्या है? आखिर किस वजह से उनके साथ उल्टा-पुल्टा हो रहा है। जब मीडिया ने यह जानने की कोशिश की, तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। कपिल के गिरते ग्राफ का कारण एक लड़की है। कपिल के दोस्त से इस बारे में बातचीत की गई। दोस्त ने बताया, “कपिल के पास इसका कोई जवाब नहीं है। तय समय पर उनके सेट पर न पहुंचने के कारण उन्हें कॉल किया गया था। मगर कपिल का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था। फिर उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी का नंबर मिलाया। उनसे इस बारे में पूछा कि आखिर क्या बात है? सिर्फ इतना जवाब मिला, ‘कुछ भी नहीं। जी नहीं करता है।”

कॉमेडियन की इसी दोस्त से कुछ दिनों पहले देर तक बात हुई थी। दोस्त के मुताबिक, कॉमेडियन अपनी सफलता को संभाल नहीं पा रहे। वह स्टारडम की खामियों से सामना करने के लिए जज्बाती तौर पर अभी तैयार नहीं हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने दोस्त को अपनी गंभीर समस्या से अवगत कराया। दोस्त ने उसी के बारे में बताया, “कपिल उसे (लड़की) अपने दिलो-दिमाग से निकाल नहीं पा रहे। हमने तो उनसे कहा कि अगर वह आपका डिप्रेशन कम कर सके तो उसे दोबारा जिंदगी में ले आओ। हम तो सिर्फ आपको अच्छा होते देखना चाहते हैं।” कपिल ने बातचीत में कहा था, “अब बस बहुत हो गया। अब मुझसे नहीं होता। जी करता है, सब छोड़ दूं।”

कपिल के इस रवैये का शिकार इससे पहले कई नामी सितारे भी हो चुके हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, परेश रावल और अजय देवगन समेत कई एक्टर्स को कपिल शूटिंग के दौरान इंतजार करा चुके हैं। फिलहाल कपिल के शो का एक ही एपिसोड टेलीकास्ट हुआ है।