फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसकी कहानी कोरोना महामारी के दौरान भारत में कोवैक्सीन के निर्माण पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक्टर नाना पाटेकर, समपथामि गोड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, गिरीजा ओक और अनुपम खेर अहम रोल में नजर आ रहे हैं।
28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पिछली फिल्म की तुलना में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को विभिन्न पोर्टल्स के द्वारा फ्लॉप को टैग दे दिया गया है। इसी बीच विवेक अग्निहोत्री का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा था कि ‘द वैक्सीन वॉर’ का जीवनकाल 6 करोड़ के दायरे में है। विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड, शाहरुख खान और मीडिया पर निशाना साधने की हर कोशिश की, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर है।’ इस पर फिल्ममेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘बोल-बोल के मर भी जाओगे, तो भी पैसे नहीं मिलेंगे। हर सवाल-ओ-जवाब यहीं होगा। हर हिसाब-ओ-किताब यहीं होगा।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप पैसे तो तब दोगे जब आपकी फिल्म ने कमाई की होगी। एक यूजर ने लिखा आपको तो मिले थे बायकॉट पठान करने के लिए।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘सर, ऐसा मत सोचिए कि आप भुगतान कर सकते हैं। आपकी फिल्म फ्लॉप हो गई और आपको कोई मुनाफा नहीं हुआ।’ एक यूजर ने लिखा ‘आप पब्लिक को इमोशनल ब्लैकमेल अब और नहीं कर सकते।’
द वैक्सीन वॉर की कमाई
वहीं अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन 85 लाख की ओपनिंग ली थी। इसके बाद दूसरे दिन 90 लाख, तीसरे दिन 1.75 करोड़ , चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवे दिन 1.4 करोड़, छठे दिन 50 लाख और सातवें दिन 50 लाख की कमाई फिल्म ने की है। इसी के साथ एक हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 8.50 करोड़ रुपये हो पाई है।