Allu Arjun Wife Sneha Reddy: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। शुक्रवार को उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर निचली अदालत ने एक्टर को 14 दिन की जेल में भेज दिया, लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को बेल दे दी, जिसके बाद शनिवार सुबह वह जेल से रिहा हो गए हैं। दरअसल, संध्या थियेटर में महिला की मौत मामले में ‘पुष्पा 2’ एक्टर पर केस चल रहा है। हालांकि, एक्टर की गिरफ्तारी से काफी हंगामा भी हुआ, उनके फैंस नाराज हो गए। वहीं, उनकी वाइफ के भी कई वीडियो सामने आए।

एक वीडियो में अल्लू अर्जुन पुलिस के साथ जाते हुए अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को किस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, जब एक्टर जेल से रिहा होकर घर आए, तो उनकी वाइफ उन्हें गले लगाते हुए इमोशनल हो गईं। ‘पुष्पाराज’ के बहुत से फैंस शायद ही इस बात से वाकिफ होंगे कि एक्टर की वाइफ इंटरनेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। वहीं, उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कमाई 1150 करोड़ के पार, RRR से बस 20 करोड़ पीछे

2011 में हुई थी स्नेहा-अल्लू की शादी

स्नेहा रेड्डी और अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक है। एक्टर की वाइफ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 9 म‍िल‍ियन से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। बताया जाता है कि अल्लू को पहली नजर में ही स्नेहा से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने कुछ सालों बाद 2011 में शादी कर ली। अब इस कपल के दो बच्चे हैं।

सफल बिजनेस वुमन हैं स्नेहा रेड्डी

बता दें कि स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रुपए है। वह इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन एक सफल बिजनेस वुमन हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के साथ-साथ वह ‘प‍िकाबू’ नाम का प्रोफेशनल फोटोग्राफी स्टूडियो चलाती हैं। इसके अलावा स्नेहा हैदराबाद के एक बड़े परिवार से आती हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन भी सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन हैं। वह कई जगहों पर इन्वेस्टमेंट करते हैं और साथ ही अपने प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई करते हैं। ‘पुष्पा 2’ एक्टर की नेटवर्थ जानने के लिए यहां पढ़ें।