Bigg Boss OTT 3 को दर्शकों के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। शो में दो पत्नियों वाले अरमान मलिक को खूब ट्रोल किया जा रहा है। बीते वीकेंड का वार के बाद शो में काफी कुछ देखने को मिला। अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया और फिर विशाल के कारण लवकेश को सजा मिली। जिसमें उन्हें बिग बॉस के आदेश तक गार्डन एरिया में हथकड़ी से बंधे रहना था। इस दौरान लाइव फुटेज में गार्डन एरिया में एक सांप को देखा गया है।
लाइव फीड में देखा गया कि लव को सजा के तौर पर 12 घंटे से अधिक समय तक हथकड़ी लगाए बैठे देखा गया। तभी उसके पीछे एक सांप को रेंगते हुए देखा गया। फैंस इसपर खासा नाराज हैं और कह रहे हैं कि शो के मेकर्स इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं। हालांकि मेकर्स और जियो सिनेमा की तरफ से इस वीडियो को एडिटेड बताया गया, लेकिन ये वीडियो कई जगह वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि मेकर्स अपने बचाव के कारण इसे गलत बता रहे है।
पिछले एक हफ्ते से लवकेश घर में बाहरवाला बनकर रह रहे थे। विशाल को कई बार उनसे कहते देखा है कि वह जानते हैं बाहरवाले लवकेश हैं। अब बिग बॉस ने विशाल को कंफेशन रूम में बुलाकर उन्हें कुछ क्लिप्स दिखाए और पूछा कि क्या वह जानते हैं बाहर वाला कौन है? विशाल ने कहा उन्हें शक था कि लवकेश ही बाहर वाले हैं।
इसके बाद बिग बॉस ने लवकेश को शो से एलिमिनेट करने की सजा सुनाई क्योंकि उन्होंने खेल के नियम को तोड़ते हुए अपने दोस्त विशाल को हिंट दिए थे कि वो बाहर वाले हैं। इसके बाद घरवालों से पूछा गया कि कौन उन्हें बचाना चाहता है। उन्हें बचाने के लिए टास्क हुआ और फिर जनता का फैसला आने तक लवकेश को हथकड़ी से बांधे रखा गया। तभी गार्डन एरिया में सांप देखा गया।
पायल की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
शो से एविक्ट होने के बाद पायल मलिक वीकेंड का वार पर अनिल कपूर के साथ स्टेज पर नजर आईं। जहां उन्होंने विशाल की जमकर क्लास लगाई और कहा कि वह कृतिका पर बुरी नजर रखते हैं। इसके बाद अरमान और विशाल में झगड़ा हुआ और अरमान ने उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया।
अब एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें पायल कह रही हैं कि वो शो में दोबारा एंट्री ले रही हैं और काफी खुश नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस अब उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार कर रहे हैं।