क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने वाले थे, मगर अचानक दोनों की शादी पोस्टपोन होने की खबर आई जिसने फैंस को हैरान कर दिया। जिस दिन शादी होने वाली थी उसी दिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई, मगर फिर सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स वायरल हुए जिसमें दावा किया गया कि पलाश, स्मृति को चीट कर रहे थे।
कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगीं कि दोनों की शादी की नई डेट सामने आ गई, और अब स्मृति और पलाश 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन बातों पर प्रतिक्रिया दी है। श्रवण ने कहा: “मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी तक शादी बस पोस्टपोन ही है।”
23 नवंबर के बाद क्या-क्या हुआ?
शादी टलने के बाद कई तरह की बातें सामने आईं- सोशल मीडिया पर कहा गया कि स्मृति के पिता की तबीयत एकमात्र वजह नहीं थी। कई पोस्ट्स और ऑनलाइन पेजों ने दावा किया कि पलाश मुच्छल ने स्मृति को धोखा दिया। इसी के बाद स्मृति ने अपनी एंगेजमेंट और शादी की रस्मों की सारी फोटो और वीडियो डिलीट कर दीं। जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई।
हालांकि अभी तक पलाश या स्मृति की तरफ से शादी टूटने या पोस्टपोन होने पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
