केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गायक अदनान सामी की बेटी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। इस तस्वीर को अदनान सामी वर्ल्ड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। तस्वीर में स्मृति अदनान की बेटी मेदिना को हाथों में उठा रखा है और लगता है कि वह उसे गोद में उछाल कर खिला रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘एक तस्वीर हजार शब्द कहती है और यहां सिर्फ प्यार की बात हो रही है। सचमुच यह स्मृति ईरानी और मेदिना के बीच पहली ही नजर में एक दूसरे को पसंद कर लेने की बात है। शुक्रिया।’ इसके साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी अपलोड हुई हैं जिसमें आप स्मृति, मेदिना को गोद में लिए हैं।

गौरतलब है कि भारत की नागरिकता हासिल करने वाले अदनान सामी आए दिन अपनी बेटी मेदिना की प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सिंगर की इस नन्हीं परी का जन्म 9 मई 2017 को हुआ था। मेदिना अदनान सामी और उनकी तीसरी पत्नी रोया की बेटी हैं। बच्ची के जन्म पर उन्होंने कहा था- ‘मेदिना हमें प्राप्त हुई सबसे अतुल्य चीज है। मैं और रोया हमेशा से बेटी ही चाहते थे और वह हमारी “लकी चार्म” है।’ अदनान ने कहा- मुझे उसके माध्यम से मेरे संगीत के लिए नई प्रेरणा मिल गई है और वह मेरी दुनिया का केंद्र होने जा रही है।

https://www.instagram.com/p/BZLbZQJl9zB/?taken-by=adnansamiworld

मालूम हो कि हाल ही में पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने मई माह में जन्मी उनकी बेटी ‘मेदिना’ का स्वागत किया। अदनान ने उन्हें मदीना शहर से लाई मिठाई भी भेट की।

Medina, Adnan Sami, Narendra Modi, Narendra Modi in Medina, Narendra Modi meets Adnan Sami, Adnan Sami wife
अदनान सामी ने खुद यह तस्‍वीर ट्विटर पर साझा की है।

https://www.jansatta.com/entertainment/