Deepika Padukone, Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड के चहेते कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इटली के लेक कोमो में बुधवार (14 नवंबर) को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी हुई। फैन्स पलकें बिछाए सोशल मीडिया पर दीपवीर की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच दीपिका-रणवीर की शादी की धुंधली तस्वीरें सामने आई हैं। कपल की अभी एक भी ऐसी फोटो सामने नहीं आई है जिसमें दीपिका-रणवीर का लुक साफ दिखाई पड़े। दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरों का इंतजार करने वालों के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजे लिए हैं। इंस्टाग्राम हैंडल से एक फनी तस्वीर शेयर कर उन्होंने लोगों का हाल बयां किया है।

तस्वीर में एक कंकाल बेंच पर बैठा है। फोटो के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा- जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों को लंबे समय तक इंतजार किया हो। स्मृति की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैडम अब हम कह सकते हैं कि आप भी तस्वीरों का इंतजार कर रही हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- मैडम आप मिनिस्ट हो तस्वीरों के लिए कुछ करो। जबकि कई सारे लोगों ने स्मृति की पोस्ट पर मजाकिया कमेंट्स ही किए हैं।

कोंकणी के बाद अब रणवीर-दीपिका 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। इटली में शादी रचाने के बाद कपल भारत में दो रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे। मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए दीपिका-रणवीर 28 नवंबर को रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगे, जबकि दीपिका के होमटाउन बैंगलोर में भी एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा।

Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका-रणवीर के फैन ने शादी पर भेजा ये खास तोहफा

https://www.jansatta.com/entertainment/