Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। स्मृति अपने पोस्ट के जरिए चर्चा में भी बनी रहती हैं। अकसर स्मृति के पोस्ट में जोक्स भी शामिल होते हैं। हाल ही में स्मृति माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेस्ट (Bill Gates) से मिलीं। ऐसे में उन्होंने बिल के साथ एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जिसमें वह एक जोक क्रैक करती हुई दिखाई दीं। दिल्ली में हुए ‘भारतीय पोषण कृषि कोश’ इवेंट पर स्मृति की बिल से मुलाकात हुई।

इस बीच बिल और स्मृति की हाथ मिलाते एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। स्मृति ने इस फोटो को बड़ा ही फनी सा कैप्शन दिया। स्मृति के इस कैप्शन को देख कर एकता कपूर अपनी हंसी को रोक नहीं पाईं और उनके इस फोटो पर रिएक्ट कर दिया।

ईरानी ने अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया था-‘सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं, आगे क्या करें..’। इसके बाद तो बाला जी टेलीफिल्म्स की प्रोड्यूसर और टीवी सीरियल्स की डायरेक्टर एकता कपूर ने स्मृति के इस पोस्ट पर हंसते हुए रिएक्ट किया। साथ ही लिखा- ‘बॉस!!!! तुलसी क्योंकि अब भी यहां है। प्लीज वापसी करें..।’

स्मृति इरानी को इस बीच लगे हाथ एकता कपूर ने उनके शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वापसी के लिए ऑफर भी दे दिया। बता दें, एकता कपूर और स्मृति ईरानी साथ में टीवी शो ‘क्योंकि’ में काम कर चुके हैं।

यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। उस वक्त घर घर में इस शो को रात 10.30 मिनट पर देखा जाता था। तुलसी विरानी के रूप में स्मृति ईरानी ने अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन कर ली।