Sitaare Zameen Par Trailer Released: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान( Aamir Khan) के कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वो लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इसमें उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म से फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। ये साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। ट्रेलर के सामने आने के बाद इसे दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसका ट्रेलर कैसा है।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर की बात की जाए तो सबसे पहले इसकी शुरुआत आमिर खान यानी कि फिल्म के कैरेक्टर कोच साहब से होती है। वो इसमें एक टिंगु बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी फील्ड में मास्टर होते हैं। लेकिन, उनकी कुछ गलतियों की वजह से वो अदालत पहुंच जाते हैं। सजा के तौर पर उन्हें अनोखे बच्चों को बास्केटबॉल कोच बनाया जाता है। ये बच्चे डिसेबल होते हैं। दिमागी रूप से ठीक नहीं होते हैं, जिनकी उम्र तो बढ़ती है लेकिन, दिमागी रूप से वो बच्चे ही होते हैं। इस दौरान उनके आगे तमाम चुनौतियां आती हैं। ट्रेलर में जेनेलिया डीसूजा भी हैं, जो उनके मुश्किल वक्त में उनका सहारा बनती हैं। इस बीच फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी, इमोशन और रोमांस सब कुछ देखने के लिए मिलता है।
क्या है ‘सितारे जमीन पर’ की कमियां?
इसके साथ ही अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की कमियों के बारे में बात की जाए तो आमिर खान का कैरेक्टर तो अच्छा है। वो एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, कहीं ना कहीं वो अपनी पुरानी फिल्मों के कैरेक्टर से बाहर नहीं निकलते दिखे हैं। इसमें आपको ‘दंगल’ और ‘पीके’ वाले आमिर खान का मिश्रण देखने के लिए मिलने वाला है। जबकि फैंस और दर्शकों को वो आमिर खान स्क्रीन पर फिर से देखना है, जो उन्होंने ‘3 इडियट्स’, ‘दंगल’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में अलग अंदाज में देखा था।
इतना ही नहीं, जब हमने सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया को खंगाला तो कई यूजर्स ऐसे दिखे, जिन्होंने ये दावा किया कि आमिर की फिल्म हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है। कुछ वीडियो क्लिप को भी एक्स पर शेयर किए हैं, जिसमें एक तरफ ‘सितारे जमीन पर’ का सीन दिखा तो दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ का सीन देखने के लिए मिला, जो कि एक जैसे ही दिखे। इसकी वजह से लोग इसे हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ की कॉपी होने का दावा करने लगे। हालांकि, इन दावों पर मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन अब तक नहीं दिया गया है।
बहरहाल, अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज की बात की जाए तो ये 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। आमिर ने पिछले काफी समय से हिट फिल्म नहीं दी है। ऐसे में देखना होगा कि इन दावों के बाद फिल्म को दर्शकों से सिनेमाघरों में कैसा रिस्पांस मिलता है। इससे आमिर अपना सक्सेसफुल कमबैक कर पाते हैं या नहीं।
