Singham Again Box Office Collection Day 2: इस दिवाली 2024 के मौके पर दो बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें एक रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ और दूसरी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज किया गया। ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की। इसने 43.50 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की, जो कि ‘भूल भुलैया 3’ से ज्यादा है। ऐसे में अब दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को भी अजय देवगन की फिल्म का शानदार कलेक्शन देखने के लिए मिला है, जबकि उसे नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म 100 करोड़ को करीब पहुंच गई है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 41.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिसके बाद इसका टोटल नेट कलेक्शन 85 करोड़ हो गया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसमें बदलाव होने की संभावना है। साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, फिल्म के बजट की बात की जाए तो इसका निर्माण करीब 350 करोड़ में किया गया है।

‘भूल भुलैया 3’ भी नहीं है पीछे

वहीं, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बिजनेस की बाद की जाए तो इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। लेकिन, इसके बाद भी फिल्म कमाई के मामले में ‘सिंघम अगेन’ से पीछे है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई। हालांकि, ये उछाल खास नहीं रही है। ये ओपनिंग डे पर एक करोड़ से ज्यादा रही है। इसने 36.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद मूवी की दोनों दिनों की कमाई 72 करोड़ तक पहुंच गई है। देखा जाए तो ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में कोई खास अंतर नहीं है। ये फासला केवल 10 करोड़ का है। माना जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ नेगेटिव रिव्यू के बाद केवल वीकेंड तक ही टिक पाएगी जबकि ‘भूल भुलैया 3’ कछुए की चाल से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन करती है।

क्या ‘सिंघम अगेन’ की स्टोरी?

बहरहाल, अगर ‘सिंघम अगेन’ की स्टोरी की बात की जाए तो इसकी कहानी रामायण के पैरलल चलती है, जिसमें कुछ नयापन नहीं देखने के लिए मिलता है। रोहित शेट्टी ने सिर्फ और सिर्फ एक्शन दिखाया है। फिल्म में अजय देवगन का पहले वाली ‘सिंघम’ का जैसा अवतार देखने के लिए नहीं मिलता है। इसके साथ ही ‘भूल भुलैया 3’ की बात की जाए तो इसका निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम रोल में है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

Screen

बहरहाल, अगर ‘सिंघम अगेन’ में ना तो कहानी है और ना ही एक्टिंग। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। लोग ‘सिंघम’ का वही अवतार देखना चाहते थे लेकिन, मेकर्स को ‘रामायण’ एंगल डालना नुकसान का सौदा साबित हुआ। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

y