रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब इसका ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। एक्शन से भरपूर इसका ट्रेलर यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। ये ‘सिंघम’ की तीसरी किस्त है।
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तक की धमाकेदार एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसमें एक्शन, ड्रामा के साथ कॉमेडी भी देखने के लिए मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इसकी कहानी को ‘रामायण’ से जोड़ी गई है। ट्रेलर में फ्लैशबैक में ‘रामायण’ का अंस भी दिखाया गया है। इसमें जोश से भरपूर डायलॉग और लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार भी देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ जैकी श्रॉफ भी विलेन की भूमिका में हैं। वहीं, टीवी शो ‘सीआईडी’ के दया और श्वेता तिवारी भी फिल्म में हैं।
रोहित शेट्टी ने किया था ट्रेलर रिलीज का ऐलान
ट्रेलर जारी किए जाने से पहले रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर की थी। इसमें बताया गया था कि फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वीडियो में रोहित के निर्देशन में बनी फिल्में सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी और सिंघम अगेन की झलक देखने के लिए मिली थी। ट्रेलर रिलीज के अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं था और वो इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब ट्रेलर जारी होने के साथ ही उनका इंतजार भी खत्म हो गया है।
दिवाली पर दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’
आपको बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर दस्तक देगी। फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो कि सभी स्टार्स को नाक से चने चबाने के लिए मजबूर करते हुए दिखेंगे। उनके किरदार को लेकर काफी कुछ कहा रहा है। बताया जा रहा है कि वो काफी दमदार और खूंखार विलेन की भूमिका में होंगे। वहीं, सलमान खान के कैमियो को लेकर भी कहा जा रहा है। इसमें काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है।
‘भूल भुलैया 3’ से है धमाकेदार टक्कर
इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर इसके साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज किया जा रहा है। ये दिवाली के मौके पर 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। एक एक्शन से भरपूर कॉप यूनिवर्स की फिल्म और दूसरी हॉरर कॉमेडी ड्रामा मूवी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दिवाली किसकी मनती है।