रोहित शेट्टी की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ काफी समय से अपनी रिलीज डेट को लेकर चर्चा में रही है। फिल्म की रिलीज को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब इसकी रिलीज कंफर्म हो गई है। मेकर्स ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। मल्टी स्टारर से सजी इस मूवी की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब जल्द ही लोगों का वो इंतजार भी खत्म होने वाला है। फिल्म का नया पोस्टर जारी कर कंफर्म किया जा गया है कि इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को कंफर्म करते हुए फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और इसकी रिलीज डेट को कंफर्म किया है। मल्टी स्टारर फिल्म को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी तारीख नहीं तय की गई है। लेकिन, ये कंफर्म है कि दिवाली पर दस्तक दे रही है। इस दिवाली हॉरर से लेकर एक्शन तक का जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिलने वाला है।
‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसे पोस्टपोन किया जा सकता है। ऐसे में अब तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ ही कंफर्म किया कि इसे दिवाली पर ही रिलीज किया जाएगा और इसकी रिलीज पोस्टपोन नहीं की जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
आपको बता दें कि इस दिवाली 2024 पर बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। दिवाली के मौके पर 1 नवंबर, 2024 को कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी भी हैं। फैंस इस मूवी के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अब ‘सिंघम अगेन’ की दिवाली रिलीज भी कंफर्म हो गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है और दिवाली के वीकेंड का फायदा उठाती है।
साउथ की ‘बघीरा’ भी देगी दस्तक
इसके साथ ही दिवाली के मौके पर साउथ की एक बड़ी फिल्म भी दस्तक देने वाली है। दिवाली पर दो बॉलीवुड फिल्मो में क्लैश तो था ही साथ ही अब ‘बघीरा’ की रिलीज कंफर्म होने के बाद अब साउथ वर्सेज बॉलीवुड भी हो गया है। यहां भी देखना दिलचस्प होगा कि इस दिवाली बाजी बॉलीवुड के हाथ में होती है या फिर साउथ के। बहरहाल, ‘बघीरा’ की बात की जाए तो इसे 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें रोरिंग स्टार श्रीमुर्ली लीड रोल में हैं। उनके अपोजिट रुक्मणि वसंत, प्रकाश राज, रंगायन रघु, अच्युथ कुमार और गरुड़ा राम जैसे कलाकार अहम भूमिका में होंगे।