Singham Again Ott Release Date: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये मूवी अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और ‘पुष्पा 2’ के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं। वहीं, कुछ फैंस को अब इस फिल्म के ओटीटी पर आने को इंतजार है। ऐसे में अब इसकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की डेट आ गई है। चलिए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां दस्तक देने वाली है।
ओटीटी पर कब आएगी ‘सिंघम अगेन’
‘सिंघम अगेन’ ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ के साथ क्लैश हुआ था। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘सिंघम अगेन’ कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है, जिसमें जमकर एक्शन देखने को मिला था। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ को आज 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है, लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। ‘सिंघम अगेन’ को प्राइम वीडियो पर 499 रुपये में रेंटल किया गया है। इसके अलावा फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मूवी फ्री में 27 दिसंबर को ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।
सिंघम अगेन ने कितना किया बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 247.78 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 372.38 करोड़ के पास पहुंच गई है। इस मूवी में अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे शानदार स्टारकास्ट दिखाई दी थीं। अर्जुन के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। वह इसमें विलेन का रोल प्ले करते हुए दिखाई दिए थे।
रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, देवगन फिल्म्स और सिनर्जी द्वारा निर्मित इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते हुए दिखाई दिए थे।