Singham Again OTT Release: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा परफॉर्म कर रही है लेकिन, इसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं लेकिन, कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ से भी आगे है। रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे अहम रोल में हैं। थिएटर के बाद मल्टी स्टार्स से सजी इस मूवी की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आ गई है। चलिए बताते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं।

‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। पहले पार्ट के हिट होने के बाद फिल्म का सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ साल 2014 में रिलीज किया गया था। इसकी सफलता के 10 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज किया गया है, लेकिन, इसे पहले के दोनों भाग जितना अच्छा रिव्यू नहीं मिला। फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। मूवी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसी बीच इसकी ओटीटी रिलीज की भी डिटेल्स सामने आ गई है। फिल्मी बीट की रिपोर्ट की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ के ओटीटीट स्ट्रीमिंग राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर सिक्योर कर लिया है।

इसके साथ ही, इसके ओटीटी रिलीज डेट की बात की जाए तो नॉर्मली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के 45 दिनों के बाद ओटीटी पर दस्तक देती हैं। ऐसे में ‘सिंघम अगेन’ की स्ट्रीमिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसे दिसंबर के एंड में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

.

‘सिंघम अगेन’ ने दो दिन में किया इतना कलेक्शन

बहरहाल, अगर ‘सिंघम अगेन’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें देखा जा सकता है कि कैसे अर्जुन कपूर यानी कि डेंजर लंका द्वारा बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनी यानी की करीना कपूर को अगवा कर लेते हैं। इसकी कहानी रामायण के पैरलल चलती है। करीना को बचाने के लिए अजय देवगन जाते हैं और उनका साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार देते हैं। इसके साथ ही मूवी के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में 85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 41.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। माना जा रहा है कि फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Screen

‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। मूवी ने वर्ल्डवाइड दो दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।