Singham Again Box Office Collection Day 7: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और पहले ही दिन से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा रहा। फिल्म ने अब तक भारत में कुल 173 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आने वाले हफ्ते की शुरुआत में ही ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है, वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के 250 करोड़ तक का कलेक्शन करने की उम्मीद है।

रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान भी फिल्म का हिस्सा हैं। अर्जुन कपूर को नेगेटिव रोल में दिखाया है और उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को कलेक्शन में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने सातवें दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि बुधवार को इसका कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये हुआ था।

ये फिल्म कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अभिनीत एक और मजबूत फ्रेंचाइजी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। कड़ी टक्कर होने के बावजूद अजय देवगन अभिनीत फ्रेंचाइजी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी।

एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन शनिवार को 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन जैसे ही वीकेंड खत्म हुआ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गया। फिल्म ने चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दि 10.5 करोड़ और सातवें दिन 8.75 करोड़ कमाये। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा है, लेकिन इसकी कहानी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘सिंघम अगेन’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन शनिवार को 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन जैसे ही वीकेंड खत्म हुआ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गया। फिल्म ने चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दि 10.5 करोड़ और सातवें दिन 8.75 करोड़ कमाये। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा है, लेकिन इसकी कहानी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘सिंघम अगेन’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…