Singham Again BO Collection Day 8: रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी फिल्म Singham Again दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बनी हुई है। पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग के साथ ‘सिंघम अगेन’ अब तक 180.50 करोड़ कमा चुकी है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड पर 200 का आंकड़ा पार कर लेगी।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस मल्टीस्टारर फिल्म ने आठवें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि फिल्म ने रिलीज के बाद पहले शुक्रवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

Singham Again ने पहले दिन 43.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन शनिवार को 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन जैसे ही वीकेंड खत्म हुआ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गया। फिल्म ने चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दि 10.5 करोड़ और सातवें दिन 8.75 करोड़ कमाये थे।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने अब तक उम्मीदों को पार कर लिया है। इसकी कड़ी टक्कर ‘भूल भुलैया 3’ से है और शुरुआत से ही ये फिल्म  रेस में आगे चल रही है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने 2024 का दूसरा सबसे अच्छा शुरुआती हफ्ता दर्ज किया है और सफलता का सिलसिला आने वाले सप्ताह में भी जारी रहने की उम्मीद है।

फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ हैं। सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है। फिल्म का डायरेक्शन के साथ-साथ प्रोडक्शन भी रोहित शेट्टी ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। ‘सिंघम अगेन’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…