जाने-माने फेमस सिंगर जुबिन गर्ग ने 19 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, वह सिंगापुर में परफॉर्म करने पहुंचे थे, लेकिन परफॉर्मेंस से एक दिन पहले ही स्विमिंग करने के दौरान उनकी मौत हो गई। सिंगर की मौत की खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया। जुबिन के निधन के 5 दिन बाद 23 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार असम के कमरकुची गांव में किया गया, जहां हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे और उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी।
अब उनसे जुड़ी खबर आ रही है कि जुबिन गर्ग की अस्थियां ऑनलाइन वितरित की जाएंगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि कैसे और कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Navratri 2025: ‘माई के झुलनवा’- नवरात्रि में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देवी गीत रिलीज, सुनकर भक्ति में हो जाएंगे लीन
सरल पोर्टल खोलेगी असम सरकार
शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने कहा, “जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिसका संचालन सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा किया जाएगा। असम सरकार एक सरल पोर्टल खोलेगी, जिसके जरिए संगठन और संस्थाएं अपने प्रिय कलाकार की अस्थियां लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। सांस्कृतिक विभाग इस प्रक्रिया की देखरेख करेगा। संगठनों को अस्थियां देने के बाद यदि अस्थियां बचती हैं और व्यक्तिगत आवेदक भी हैं, तो विभाग उस पर विचार करेगा।”
एक हिस्सा जाएगा जोरहाट
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अस्थियों का एक हिस्सा जोरहाट ले जाया जाएगा, जहां गर्ग का अंतिम संस्कार करने की मांग की गई थी, जहां उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल बिताए थे। पेगु ने कहा, “मृत्यु के तेरहवें दिन से जुड़े अनुष्ठान जोरहाट में किए जाएंगे, वहां एक स्मारक भी बनाया जाएगा, जिसके लिए जगह जल्द ही तय कर ली जाएगी।”
बनाया जाएगा जुबिन का स्मारक
मंत्री ने कहा कि कमरकुची स्थित स्मारक की चारदीवारी पूरी तरह से सीमांकन के बाद बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “जिस जगह पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, उसे सुरक्षित कर दिया जाएगा। वहां बैरिकेड्स पहले ही लगा दिए गए हैं और चारदीवारी का काम भी अब शुरू हो जाएगा।”
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: वीकडे में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है ‘जॉली एलएलबी 3’, 5वें दिन कमाए इतने करोड़