कई महीनों से दुनियाभर के लोगों की निगाहें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई थीं। कल रात सीएनएन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की घोषणा की है। इसके बाद से लोग जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाईयां दे रहे हैं। जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। नेता और सेलिब्रिटीज़ जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाईयां दे रहे हैं। इसके अलावा लोग डोनाल्ड ट्रंप पर भी खूब तंज कस रहे हैं।
ट्रंप के चुनाव हारने पर देश के जाने-माने सिंगर विशाल ददलानी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। विशाल ददलानी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ एनडीए और नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अबकी बार… ना डोनाल्ड ना बिहार।’ बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है। कई एग्जिट पोल्स ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। इसी वजह से विशाल ददलानी ने बिहार का जिक्र करते हुए ताना मारा है।
विशाल ददलानी के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने लिखा है, ‘आपकी मेहनत रंग लाई विशाल जी।’ विशाल ददलानी के ट्वीट पर सोनिया खरे सिन्हा नाम की एक यूजर ने लिखा है, ‘लगता है नीतीश और ट्रंप एक ही नाव में सवार थे।’ सपना हरिहरन नाम की यूजर ने लिखा है, ‘यूएसए तो झांकी है, अभी इंडिया बाकी है।’ वहीं युसूफ नाम के यूजर ने लिखा है, ‘अबकी बार धोबी पछाड़ अंदर भी मार बाहर भी यार…’
Ab ki baar….Naa Dolaand, Naa Bihar.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 7, 2020
विशाल ददलानी के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा का बयान भी खूब चर्चा में है, उन्होंने कहा है, ‘अब व्हाइट हाउस को चूहे मारने की दवा से सैनिटाइज किया जाए।’ अमेरिकी चैनलों के मुताबिक डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। जो बाइडेन ने बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटस का आंकड़ा पार कर लिया है। इनके अलावा भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली निर्वाचित महिला उपराष्ट्रपति होंगी।