आज पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है। बॉलीवुड और टीवी के तमाम स्टार्स भी इसके जश्न में डूबे हुए हैं। सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने ईद के मौके पर फैंस को सोशल मीडिया के जरिए त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं दी है। इसी कड़ी में बी-टाउन के फेमस सिंगर शान (Bollywood Singer Shaan) ने भी अपनी एक फोटो नमाज पढ़ते हुए शेयर कर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी है। उनकी ये पोस्ट देखते-देखते खूब वायरल हो गई। वो इसकी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए और उनसे सोशल यूजर्स सवाल करने लगे कि ‘वो मुस्लिम कब बन गए?’ अब ट्रोल्स को हावी होता देख सिंगर ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल, सिंगर शान ने सोशल मीडिया पर अपनी जो फोटो शेयर की है। इसमें वो सिर पर टोपी पहनकर नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनका मुस्लिम वाला गेटअप देखने के लिए मिल रहा है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उनका ये लुक एक वीडियो शूट करने के दौरान का है। अब इस बात को सिंगर को खुद बतानी पड़ी है। इसकी वजह ये थी कि तस्वीर के शेयर करने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे और उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने लगे थे। इसी कड़ी में शान ने भी उन्हें करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी है।

फोटो- सिंगर शान इंस्टाग्राम

सिंगर शान ने दी सफाई

बॉलीवुड सिंगर शान ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘आपको और आपकी फैमिली को ईद मुबारक।’ इसके बाद लोग उन्हें धर्म को लेकर ट्रोल करने लगे। इसके बाद उन्होंने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और लिखा, ‘आज ईद है। मैंने एक वीडियो किया था 3 साल पहले। पलाश मुच्छल का ‘करम कर दे’। उसमें ये लुक था… तो सोचा कि ये त्योहार के हिसाब ठीक लग रहा है… बस इतनी सी बात है… ।’

वहीं, शान ने इसी पोस्ट में ट्रोल्स की बोलती बंद करते हुए लिखा, ‘अब आपके रिएक्शन्स को देखकर मैं शॉक्ड हूं… मैं हिंदू हूं, ब्राह्मण हूं। बचपन से यही सिखाया गया है… एक दूसरे के फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना। हर कौम की इज्जत करना। यही मेरी सोच है, और ये सोच हर हिंदुस्तानी को रखनी चाहिए। बाकी आपकी सोच आपको मुबारक’। इसके बाद शान ने कॉमेंट सेक्शन में ‘जय परशुराम’ भी लिखा। पोस्ट के साथ सिंगर ने अपना एक लाइव वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें इस मसले पर बात करते हुए सुना गया। उन्होंने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा भी।\