कुमार सानू की निजी जिंदगी काफी विवादों में रही है, जिसमें कई अफवाहें और आरोप शामिल हैं। कुछ महीने पहले ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहीं कुनिका सदानंद ने भी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो और कुमार सानू लिव-इन रिलेशन में थे और उन्हें धोखा मिला था। उन्होंने शो में बिना नाम लिए कुमार सानू संग रिश्ते के बारे में बात की। जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई।

कुमार सानू ने रीटा भट्टाचार्य से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बेटे हैं। हालांकि, उनकी शादी 1994 में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद कुमार सानू पर अपनी पहली पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। सानू और मीनाक्षी शेषाद्री के बीच अफेयर की अफवाहें थीं, जो कथित तौर पर उनकी पहली शादी के टूटने का कारण बनीं। हालांकि, सानू ने इन अफवाहों का खंडन किया और कहा कि उनके और मीनाक्षी के बीच कुछ नहीं था।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कुमार सानू ने इसके बारे में खुलकर बात की। मीनाक्षी शेषाद्री के साथ अफेयर के कारण उनकी पहली शादी टूटी थी, इस खबर का सानू ने खंडन किया। उन्होंने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कभी मीनाक्षी शेषाद्री से मुलाकात नहीं की और इन अफवाहों को बेतुका बताया। अपने ऊपर लगे वुमनाइजर होने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर वो सचमुच वुमनाइजर होते, तो उनकी दूसरी शादी के दौरान भी अफवाहें सामने आतीं।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत डराता है…’, नहाकर आने के बाद 15 मिनट तक चुप रहती हैं दीपिका कक्कड़, अभिनेत्री ने बयां किया कैंसर ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स का दर्द

कुमार सानू ने कहा, मैंने लाइफ में बहुत बार सुना कि मैं वुमनाइजर हूं और ये सब बातें। आप समझ लो, सलोनी के साथ मेरी दूसरी शादी को 23 साल हो चुके हैं। लेकिन क्या आपने इन 23 सालों में किसी औरत के बारे में सुना? लेकिन ये सिर्फ अटकलें थीं।” बता दें कि कुमार सानू ने पहली शादी टूटने के बाद कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी की है, जिनसे उनके दो बेटियां हैं।