Singer Hansraj Raghuvanshi: ‘मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी’ भजन गाकर फेमस हुए सिंगर हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि वह कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का है और उसने सिंगर से 15 लाख रुपये की मांग भी की।
इस मामले को लेकर गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया ने 22 अक्टूबर को मोहाली के जीरकपुर पुलिस स्टेशन में मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
क्या है पूरा मामला?
विजय ने शिकायत में बताया कि सिंगर हंसराज और आरोपी राहुल की पहली मुलाकात साल 2021-22 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी। उसने खुद को सिंगर का फैन बताते हुए उनसे नजदीकी संबंध बना लिए। फिर वह धीरे-धीरे गायक की पर्सनल लाइफ तक पहुंच गया। इतना ही नहीं, उसने हंसराज रघुवंशी नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को सिंगर का छोटा भाई बताने लगा। यहां तक कि उसने सिंगर से भी उस अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा। कुछ समय तक टालने के बाद सिंगर हंसराज ने वह अकाउंट फॉलो कर लिया।
आरोपी राहुल साल 2023 में गायक की शादी में भी बिना बुलाए शामिल हो गया था और वहां उसने परिवार व टीम के सदस्यों के नंबर भी हासिल कर लिए। विजय ने आगे बताया कि जैसे-जैसे आरोपी की सिंगर से नजदीकियां बढ़ीं, लोग भी उसे जानने लगे। फिर उसने साल 2024 की शुरुआत में लोगों को ठगना शुरू किया। ऐसे में सिंगर हंसराज की टीम को लोगों के फोन आने लगे, जिसमें कहा गया कि राहुल लोगों से महंगे गिफ्ट और फैंस से पैसे ले रहा है।
लारेंस के नाम पर मांगी रंगदारी
शिकायत आने के बाद हंसराज रघुवंशी ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। फिर राहुल ने उनसे नाराज होकर उन्हें और उनके परिवार को धमकियां देना शुरू कर दिया। नागड़े ने सिंगर, उनकी पत्नी, परिवार और टीम के सदस्यों को फोन और व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। आरोपी ने सिंगर से 15 लाख रुपये मांगे और खुद को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गिरोह से जुड़ा हुआ बताया।
वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट 67 के तहत एफआईआर दर्ज की।
यह भी पढ़ें: Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा मेरे आसपास…’, निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने किया था ये पोस्ट, हुआ वायरल
