नया साल 2025 की शुरुआत हुई तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर चीजों की ब्रिकी में इजाफा हुआ। लोगों ने ऑनलाइन खूब शॉपिंग की। इसी बीच ब्लिंकइट के सीईओ ने एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया नए साल पर सबसे ज्यादा जिस चीज की ब्रिकी हुई इसमें कंडोम, चिप्स जैसे चीजें रहीं। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि नए साल पर पूरे भारत में 1.2 लाख कंडोम के पैकेट्स डिलीवर किए गए। ऐसे में इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक शख्स ने महिलाओं की वर्जिनिटी पर सवाल खड़ा कर दिया और तंज कसते हुए लिखा कि इस जेनरेशन को वर्जिन लड़की पाने के लिए गुड लक, जिसके बाद सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने गुस्सा निकाला और उन्होंने शख्स की जमकर लताड़ लगाई है।

दरअसल, वैनम नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर किया। इसमें उसने ब्लिंकइट के सीईओ की कंडोम की बिक्री को लेकर पोस्ट शेयर किया और इसे साझा करने के साथ ही शख्स ने महिलाओं की वर्जिनिट पर एकतरफा ही सवाल खड़ा कर दिया। इस पोस्ट में उसने लिखा, ‘ब्लिंकइट के सीईओ ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि बीती रात 1.2 लाख कंडोम के पैकेट डिलीवर किए गए। ये सिर्फ एक रात के लिए ब्लिंकइट से ऑर्डर किए गए। इस हिसाब से दूसरी ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट सेल्स 10 मिलियन के करीब पहुंची होगी। ऐसे में इस जेनरेशन में वर्जिन लड़की पान के लिए गुड लक।’

चिन्मयी श्रीपदा ने शख्स को दी सलाह

अब सिंगर चिन्मयी श्रीपदा इस पोस्ट को देखते ही आगबबूला हो गईं। उन्होंने पुरुषों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरुष सेक्स भी करते हैं और शिकायत भी। चिन्मयी ने एक्स पर इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते है और फिर वही शिकायत ही करते हैं कि उन्हें वर्जिन लड़की चाहिए। सिंगर ने शख्स को आगे सलाह देते हुए कहा कि अपने भाइयों और दोस्तों से कहो कि शादी से पहले महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने आगे तंज भी कसते हुए कहा कि वो बात अलग है कि वो बकरी, कुत्तों या छिपकली के साथ संबंध करने के लिए कंडोम खरीद रहे हों।

चिन्मयी श्रीपदा ने की एक और पोस्ट

इसके साथ ही चिन्मयी ने एक ओर पोस्ट अपनी ही पोस्ट का रिप्लाई करते हुए किया। उन्होंने लिखा, ‘महिलाएं ‘वर्जिनिटी’ को लेकर ऑब्सेस्ड नहीं हैं। महिलाएं मानती हैं कि पुरुष पहले से ही सेक्शुअली एक्टिव हैं और वे यह पूछने की हिम्मत भी नहीं करती कि क्या आपने सेफ या अनसेफ सेक्स किया है। वैसे इन लोगों को लगता है कि वे एक बार महिला के साथ सेक्स करके उन्हें हमेशा के लिए ‘दूषित’ कर देते हैं। या हो सकता है आदमी में कोई बीमारी हो कि महिला एक बार उनके साथ इंटीमेट हो गईं तो वो उससे कभी उबर नहीं सकती इसलिए दूसरे आदमी उनसे डरते हैं।’

कौन हैं चिन्मयी श्रीपदा?

बहरहाल, अगर चिन्मयी श्रीपदा के बारे में बात की जाए तो उन्हें मुख्यतः तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए गाना गाने के लिए जाना जाता है। वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर गायिका हैं। उन्हें मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और एआर रहमान द्वारा रचित ‘कन्नथिल मुथमित्तल’ (2002) के के ‘ओरु देइवम थांथा पूवे’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। बाद में उन्होंने ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में ‘होली रे’ गाना गाकर बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

South Adda: ‘मुझे बहुत दुख हुआ…’, साउथ एक्ट्रेस को रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ करने पर है पछतावा, बोलीं- ‘नयनतारा के रोल को जबरदस्ती डाला’