टीवी का पॉपुलर शो  ‘शार्क टैंक इंडिया’ का सीजन 3 शुरू हो चुका है। ये शो लगातार खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के जज भी नए स्टार्टअप्स को चर्चा में बने हुए हैं। इस सीजन में इस बार कुछ नए शार्क ने कुर्सी संभाली है।

जहां इस शो के दो सीजन हिट रहे हैं तो वहीं तीसरे सीजन को भी खूब पसंद किया जा रहा। शो के जज और’बोट’ कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता लाइमलाइट में बने हुए हैं। अमन पिछले दो सीजन में भी नजर आ चुके हैं।

कभी वह उस स्टार्टअप को रिजेक्ट कर देने के कारण खबर बन जाते हैं, जिसकी कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की थी। तो कभी वह पिचर को दिया हुआ चेक वापस लेकर उसे फाड़ने के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। अब हाल ही में अमन गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि सिंगर और रैपर बादशाह ने उन्हें शो करने से मना किया था। 

बादशाह ने सीजन 2 ना करने की दी थी सलाह

दरअसल हाल ही में अमन गुप्ता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘एक बार मैं बादशाह भाई से मिला। मैंने बादशाह भाई से पूछा कि आजकल ये बड़ा स्ट्रेस हो रहा है। बहुत लोग मिलने आ रहे हैं। इसे कैसे संभालें? इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा, स्ट्रेस हो रहा है? तू प्राइवेट बंदा है? मैंने हां कह दिया। फिर उन्होंने कहा कि तो मत जा सीजन 2, तभी मुझे एहसास हुआ कि शो करते समय दर्द से ज्यादा फायदा होता है। इसलिए जाना ही बेहतर है और मुझे इसके बारे में रोना नहीं चाहिए। तो अब मुझे यह सब करना पसंद है। अब बिजनेसमैन की भी तस्वीरें ली जा रही हैं।’

अब बिजनेसमैन के साथ भी फोटो ली जाती है

अमन गुप्ता ने आगे कहा कि ‘मुझे अच्छे से याद है पहले मशहूर हस्तियों की ही फोटो ली जाती थी।  फिल्म स्टार्स के साथ फोटो खींचते हैं। मैं खुद जाकर खींचता हूं। तो अब बिजनेसमैन की भी फोटो ली जा रही हैं। यह देश के लिए अच्छा है कि हमें भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। हालांकि शुरुआती दौर में मैं एक प्राइवेट बंदा था। लेकिन अब यह सब मुझे अच्छा लगता है।  यह ब्रांड के लिए भी अच्छा है। लोग अब हमारे ब्रांड के बारे में जानते हैं।’