90 के दशक के पॉपुलर गाने ‘शुक्रिया-शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया’,’तुम ने बोला हेम छे मैंने बोला प्रेम छे’ फेम म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर प्रवीण भारद्वाज और ‘हुका बार’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ फेम सिंगर अमन त्रिखा की जोड़ी फिर एक बार से साथ नजर आने वाली है। ये जोड़ी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। म्यूजिक वीडियो ‘तुम ही मेरा कल’ में ये जोड़ी नजर आने वाली है और अब सिंगर ने इसकी रिकॉर्डिंग पूरी कर ली है। इसकी रिकॉर्डिंग पिछले दिनों ही मुंबई अंधेरी के एएमवी स्टूडियो में की गई।
म्यूजिक वीडियो ‘तुम ही मेरा कल’ में एक्ट्रेस मृणाली हैं और इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन आर राजा कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो के गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह एक वेस्टर्न मेलोडी सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स और म्यूजिक कमाल के हैं। इसमें उन्होंने अलग तरीके का एक्सपेरिमेंट किया हैं, जो आज के दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है।
इस म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज़ से चार चांद लगाने वाले सिंगर अमन त्रिखा ने कहा कि ये गाना गाकर उन्हें काफी मजा आ गया। इसे उन्होंने अलग तरीके का अनुभव बताया है। म्यूजिक वीडियो के निर्देशक आर राजा ने म्यूजिक वीडियो को लेकर कहा कि उन लोगों ने बड़े पैमाने पर इस गाने को शूट किया है। उन्होंने बताया कि वो बहुत जल्द ही इस गाने की शूटिंग करने वाले हैं।
लंबे अंतराल के बाद इस म्यूजिक वीडियो से कमबैक करने वाले एक्टर प्रवाल ने बताया, ‘लंबे समय से मैं अपने पारिवारिक जिम्मेदारी और बिज़नेस के कारण पर्दे से दूर रहा लेकिन अब बैक तो बैक मैं कई प्रोजैक्ट्स के बीच आप लोगों के बीच आता रहूंगा, जिसमें मेरा पहला प्रोजेक्ट ये म्यूजिक वीडियो है।
