Simi Grewal in Bigg Boss: बिग बॉस का शो जैसे-जैसे अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे ही दिलचस्प होता जा रहा है। इन दिनों बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है, इसी बीच घर में खास मेहमान की एंट्री भी होने वाली है। शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) बिग बॉस में आने वाली हैं। खास बात ये है कि वह घरवालों के साथ खास गेम खेलने वाली हैं। जिसमें कहीं न कहीं टीना दत्ता का दिल टूटने वाला है।
प्रोमो में दिखाया गया जैसे ही सिमी ग्रेवाल घर में एंट्री लेती हैं, बिग बॉस कहते हैं,”सालों बाद सिमी ग्रेवाल लेकर आई हैं बातों की वही यादगार चमक।” इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बने सेटअप में सिमी ग्रेवाल के सामने बैठे दिखाया। उन्होंने सबसे पहले प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) से सवाल किया। जिसके जवाब से फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं।
प्यार को चुनेंगी प्रियंका
सिमी ग्रेवाल, प्रियंका से पूछेंगी कि अगर उनके सामने दो प्लेट हैं, एक में स्टारडम है और दूसरे में प्यार, तो वह किस प्लेट को चुनेंगी? इसपर प्रियंका कहती हैं वह प्यार को चुनेंगी। वह कहेंगी अगर जीवन में अगर आप खुश हैं तो इससे ज्यादा मायने कुछ नहीं रखता।
शालीन के जवाब से दुखी हुईं टीना दत्ता
आगे सिमी शालीन से सवाल करती हैं। वह कहती हैं शालीन अगर आपके सामने दो प्लेट हैं, एक में टीना और दूसरे में चिकन। शालीन सवाल पूरा होने से पहले ही कहते हैं,”मैम मैं दूसरी प्लेट चुनूंगा चाहे फिर उसमें कुछ भी हो।” सिमी कहती हैं टीना को नहीं चुनेंगे। “डोंट बी हार्ड ऑन हर”। ये सुनकर सारे कंटेस्टेंट हंस पड़ते हैं, वहीं टीना काफी उदास हो जाती हैं।
गौरतलब है कि बीते एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां घर में आईं। दोनों ने ही अपने-अपने बच्चों को एक दूसरे से दूर रहने की सलाह दी। शालीन की मां ने उन्हें बताया कि टीना फेक हैं और बाहर ये सब अच्छा नहीं दिख रहा है। वहीं टीना की मां ने भी शालीन के प्यार को दिखावा बताया। आने वाले एपिसोड में सौंदर्या शर्मा की मां, श्रीजिता डे के मंगेतर और सुंबुल तौकीर के अंकल बिग बॉस के घर में आएंगे।