अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल 17 अक्टूबर को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। सिमी ने अपने बेहतरीन शो Rendevouz with Simi Garewal में अपने शानदार व्हाइट आउटफिट्स के साथ खूब सुर्खियां बंटोरी। सिमी ने कई हाई प्रोफाइल इंटरव्यू किए, जिनमें से एक रेखा का भी है। जिसमें उन्होंने रेखा से सीधा अमिताभ बच्चन संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल कर लिया था।
रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के बारे में खूब चर्चा थीं। हालांकि बिग बी ने कभी इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी, वहीं दूसरी तरफ रेखा ने अमिताभ के लिए अपना प्यार स्वीकार किया था। सिमी ने अपने शो में रेखा से अमिताभ के लिए उनके प्यार के बारे में सवाल कर लिया था। रेखा ने भी बिना सोचे तुरंत उसका जवाब दे दिया था। सिमी ने पूछा था कि क्या रेखा को कभी अमिताभ से प्यार हुआ? इसपर रेखा ने कहा था बिल्कुल, ये कैसा सवाल हुआ।”
रेखा ने अमिताभ के लिए अपने प्यार को स्वीकार करते हुए कहा था कि उनका पर्सनल रिश्ता नहीं है, लेकिन दोनों को लेकर कई तरह की खबरें आईं और कयास लगाये गए, जिनमें कोई सच्चाई नहीं थी। रेखा ने कहा था कि वह किसी ऐसे इंसान से नहीं मिलीं जो अमिताभ से प्यार न करता हो। रेखा ने कहा था, “मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मैं उनसे प्यार नहीं करती, जरूर करती हूं।”
सिमी से पूछे गए थे सवाल
सिमी ग्रेवाल ने कई सालों बाद साल 2015 में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि लोगों ने उनसे इस इंटरव्यू को लेकर सवाल किए थे। इसपर सिमी ने कहा कि रेखा से ये सवाल करना आसान था। अगर वह जयललिता से पूछ सकती हैं कि वह MGR से प्यार करती थीं या नहीं तो रेखा से अमिताभ के बारे में पूछना काफी आसान था।
उन्होंने कहा था, “अगर मैं जयललिता से पूछ सकती हूं कि क्या उन्हें MGR से प्यार था या नहीं, रेखा से अमिताभ के बारे में पूछना तो काफी आसान था। कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कैसे उनसे ये सब बातें बुलवा लीं? मुझे नहीं पता कि क्या मैंने कुछ खास किया था। मुझे ये जानना भी नहीं। मैंने बस अच्छे दोस्तों की तरह बात की थी।”