Sikandar Teaser Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस अब इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन के साथ मूवी का यह टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि ये मूवी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है, लेकिन क्या यह मूवी हिट या ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं। चलिए करते हैं इसका रिव्यू।
‘सिकंदर’ में है बेहतरीन डायलॉग
‘सिकंदर’ फिल्म के अभी तक दो टीजर आ चुके हैं। पहले टीजर में भी सलमान खान जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए नजर आए थे। वहीं, अब इसके दूसरे टीजर में और भी दमदार डायलॉग सुनने को मिले हैं, जैसे ‘इंसान नहीं साफ करने आया हूं’, ‘कायदे में रहो फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान’, ‘आईपीएस का एग्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एग्जाम दिए नेता’ समेत कई डायलॉग है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
Sikandar Teaser: ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं’, पहले से भी ज्यादा दमदार है ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर
एक्शन से भरपूर है मूवी
इस समय दर्शकों के बीच एक्शन फिल्में देखने का जबरदस्त क्रेज मिल रहा है। ऐसे में सलमान खान की ये मूवी भी फुल एक्शन पैक्ड है। इसमें सुपरस्टार जमकर एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ सकता है और इस मूवी के हिट होने के चांस थोड़े बन सकते हैं।
नहीं दिखाई गई कहानी
हालांकि, दो टीजर जारी करने के बाद भी अभी तक मेकर्स ने इसमें फिल्म की कहानी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है। टीजर लाते हुए सिर्फ इसके एक्शन और डायलॉग पर ही काम किया गया है। वहीं, इसका दूसरा टीजर देखने के बाद थोड़ा बहुत यह समझ आ रहा है कि एक्टर इसमें रॉबिनहुड जैसा किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये थोड़ा-थोड़ा साउथ का एक्शन और उसकी कहानी लग रही है। ऐसे में यह एक माईनस पॉइंट फिल्म के लिए हो सकता है।
काम करेगी रश्मिका-सलमान की जोड़ी?
इस मूवी के साथ ही पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में कुछ लोग पहली बार उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं। बॉलीवुड में सलमान खान की, तो साउथ में रश्मिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में मेकर्स का यह एक फैक्टर फिल्म को हिट या ब्लॉकबस्टर करने में कुछ रोल प्ले कर सकता है।
ईद की छुट्टी का मिलेगा फायदा
सलमान खान अपनी ज्यादातर फिल्में ईद या फिर किसी न किसी बड़े त्योहार पर ही लेकर आते हैं और उसका फायदा उनकी मूवीज को भी होता है, लेकिन 2024 की ईद पर उन्होंने कोई फिल्म रिलीज नहीं की थी। फिर उन्होंने उसी साल ‘सिकंदर’ का ऐलान किया, जो 2025 में ईद के मौके पर आने वाली है। ऐसे में एक्टर की फिल्म को इस छुट्टी का फायदा मिल सकता है।